Breaking News

दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग में हजारों की मशीन और कपड़े जलकर स्वाहा




संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। कस्बे के भीमपुरा मार्ग पर बाबूराम सिंह के मकान में स्थित टेलरिग की दुकान में सोमवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में रखा कपड़ा, सिलाई मशीन आदि हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। 

             कस्बे के भीमपुरा मार्ग पर बाबूराम सिंह के मकान के द्वितीय मंजिल पर फैयाज की टेलरिग की दुकान है। रात को किसी वक्त शॉर्ट सर्किट से दुकान के पिछ्ले हिस्से में आग लग गई। जिससे दूकान में रखे ग्राहकों का कपड़ा, आधा दर्जन सिलाई मशीन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।फैयाज का पुत्र बिट्टू सुबह जब दूकान खोलने आया तब अगलगी की जानकारी हुई। बिट्टू ने तुरंत घटना की सुचना डॉयल 112 को दिया।मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की।





फैयाज के अनुसार वह किराये का कमरा लेकर अपने पुत्र के साथ कपड़ा सिलाई का काम करता है। बताया कि बहुत परिश्रम से दुकान को आगे बढ़ाया था।आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया है। आग लगी से पिता पुत्र के माथे पर बल पड़ गया है। संयोग अच्छा था कि आग बगल में स्थित अन्य दो टेलरिंग की दुकानों तक नही पहुंची, अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था।