Breaking News

बलिया समेत इन जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी




बलिया।। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बलिया समेत तीन दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। जिन जिलों के लिये चेतावनी जारी की गयी है वे है -----

प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.


          इन इलाकों में हुई बारिश का रिकार्ड


पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अमेठी में 18.9, अयोध्या में 75, आजमगढ़ में 15, बहराइच में 60, बलिया में 37, बलरामपुर में 21, बांदा में 23, बाराबंकी में 56, बस्ती में 70, चित्रकूट में 34, देवरिया में 14, फर्रुखाबाद में 40, फतेहपुर में 51, गाजीपुर में 10, गोंडा में 29, गोरखपुर में 37, हरदोई में 79, कन्नौज में 51, कानपुर नगर में 63, देहात में 20, कौशांबी में 15, लखीमपुर खीरी में 95, लखनऊ में 33, महाराजगंज में 18, मिर्जापुर में 17, प्रतापगढ़ में 20, प्रयागराज में 29, रायबरेली में 20, संत कबीर नगर में 28, श्रावस्ती में 49, सिद्धार्थनगर में 22, सीतापुर में 80, सोनभद्र में 32, सुल्तानपुर में 26, उन्नाव में 21, वाराणसी में 17 तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश में आगरा में 49 अलीगढ़ में 45 अमरोहा में 48, औरैया में 14, बदायूं में 92, बरेली में 83, बिजनौर में 58, बुलंदशहर में 37, एटा में 115, इटावा में 31, फिरोजाबाद में 65, हमीरपुर में 38, हाथरस में 57, जालौन में 16, झांसी में 27, कासगंज में 51, ललितपुर में 79, महोबा में 10, मैनपुरी में 77, मथुरा में 22, मेरठ में 40, मुरादाबाद में 86, मुजफ्फरनगर में 92, पीलीभीत में 24 रामपुर में 72 संभल में 130, शाहजहांपुर में 82, शामली में 21, सहारनपुर में 48 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई।