Breaking News

ऑनलाइन लॉटरी खेल का पर्दाफाश,12 गिरफ्तार,21500 नगद बरामद





बलिया।। पुलिस अधीक्षक  एस. आनन्द के  निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में SOG व थाना सहतवार पुलिस टीम को सफलता मिली है ।  

बता दे कि 31/07/2023 को  उ0नि0 अजय यादव प्रभारी SOG/सर्विलांस जनपद बलिया मय हमराह हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह , हे0का0 रोहित यादव , हे0का0 राकेश यादव , हे0का0 विक्रान्त कुमार , का0 विकास सिंह, का0 विनोद रघुवंशी का0 अर्जुन यादव मय सरकारी वाहन टाटा सूमों गोल्ड वाहन सं0- UP 70 AG 2844 के बद्री सिंह चौराहा थाना सहतवार, कस्बा चौकी प्रभारी सहतवार उ0नि0 कमलाशंकर गिरी मय हमराह हे0का0 रत्नेश कुमार , का0 अक्षय शुक्ला के साथ मुखबिर खास की सूचना पर पशुचिकित्सालय के सामनें सिंह लाइन होटल कस्बा सहतवार थाना सहतवार में होटल कस्बा सहतवार थाना सहतवार में होटल में पीछे की तरफ हाते में ई0 लाटरी (आनलाइन) जुआ होने की सूचना मिली।





इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारीगण से तलाशी की अनुमति प्राप्त कर  सिंह लाइन होटल सहतवार के पास बगल में बांउड्री से होते हुए  पीछें लगे दरवाजें के रास्ते छापेमारी की गयी। इस छापेमारी में पुलिस टीम ने देखा कि कुछ लोग कुर्सी पर बैठे हैं तथा सामने स्टूल पर मोबाइल फोन नगदी कैल्कुलेटर व कुछ कागज , पेन रखें है तथा अन्य व्यक्ति खडें है जो आनलाइन मोबाइल के जरिए ई-लाटरी(आनलाइन) जुँआ खेल रहें है। कुर्सी पर बैठे व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि बारह नं0 लगाओं 100 रूपया पाओं, तभी 2 व्यक्तियों द्वारा 12-12 रूपया दिया गया कुर्सी पर बैठा व्यक्ति मोबाइल से कुछ देखकर बोला कि लांटरी जानें दीजिए। यह सुनकर व देखकर पुलिस  हाते में एक बारगी दबिश देते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर हाते में मौजूद कुल 12 लोगों को पकड़ लिया गया । जिनसे पूछताछ की गयी तो बताये कि यहां मोबाइल से आनलाइन जुआँ खेला जा रहा था ।

बताया कि यह हाता रितेश सिंह पुत्र आत्मा नन्द सिंह सा0 सहतवार थाना सहतवार बलिया का है तथा यह आनलाइन जुआँ रितेश सिंह उपरोक्त, राजू कुँवर S/O उदय कुँवर निवासी सहतवार थाना सहतवार बलिया सूर्यकान्त सिंह उर्फ टप्पू सिंह  S/O  स्व0 रामायण सिंह सा0 सहतवार PS सहतवार जनपद बलिया , बड़े गुप्ता S/O भरत प्रसाद गुप्ता R/O इन्दू मार्केट थाना कोतवाली बलिया तथा विजय गुप्ता पुत्र अज्ञात R/O सहतवार बलिया के कहनें पर मैं भरत प्रसाद गुप्ता राजकुमार गुप्ता व रामआशीष चौहान व अन्य लोग आज आनलाइन जुआ खेला रहें थें  कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये । पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 21,500 रू0 नकद, 02 अदद कैलकुलेटर, 04 अदद एन्ड्रायड मोबाइल, 06 अदद किपैड मोबाइल, एक फाइल में 31 पेज लाटरी के लगे कागजात, 06 अदद पेन बरामद हुआ ।थाना सहतवार व SOG टीम द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायलय भेजा जा रहा है । 



पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 208/2023 धारा ¾ सार्वजनिक जुआं अधि थाना सहतवार जनपद बलिया


                गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. राजन गुप्ता पुत्र स्व0 शिवनारायण सा0 जापलींगज थाना कोतवाली जनपद बलिया

2. भरत प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 पारसनाथ गुप्ता सा0 सहतवार थाना सहतवार जनपद बलिया

3. राजकुमार गुप्ता पुत्र स्व0 परशुराम गुप्ता सा0 हनुमानगंज थाना सुखपुरा जनपद बलिया

4. रामआशीष चौहान पुत्र स्व0 रामचन्द्र चौहान सा0 धरहरा थाना सुखपुरा बलिया

5. ओमप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व0 अग्निदेव प्रसाद सा0 बहादुरपुर थाना कोतवाली

6. विरेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 परमानन्द सा0 बोडिया थाना सुखपुरा जनपद बलिया

7. सलाउद्दीन उर्फ भुट्टू पुत्र रोजादीन सा0 सहतवार थाना सहतवार जनपद बलिया

8. विन्देश्वरी साह पुत्र स्व0 राधाकृष्ण शाह सा0 सैइदपुर थाना खेजुरी बलिया

9. मनोज कुमार पुत्र गणेश प्रसाद बडी बाजार थाना बाँसडीह बलिया

10. मनू गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता सा0 बडी बाजार थाना बांसडीह बलिया

11. विनोद सिंह पुत्र सुरेन्द्र नाथ सिंह सा0 सहतवार थाना सहतवार बलिया

12. शशिकान्त चौरसिया पुत्र उर्फ सोनी पुत्र सत्यनारायण चौरसिया सा0 बाँसडीह थाना बाँसडीह बलिया


                         बरामदगी

1. कुल 21,500 रू0 नगद

2. दो अदद कैल्कुलेटर

3. 04 अदद एनड्रायड मोबाइल

4. 06 अदद किपैड मोबाइल

5. एक फाइल में कुल 31 पेज लाटरी लगे सम्बन्धित कागजात

6. 06 अदद पेन