Breaking News

आखिर कब रूकेगी नरही थाना क्षेत्र में नदी के रास्ते हो रही गो वंशीय पशुओ की तस्करी?





नदी में पानी आ जाने से पशु तस्करों के लिए और मुफीद बन गया तटवर्तीय इलाका

इंजन बंधी नावों से आसानी से नदी पार करा रहे तस्कर

नरही(बलिया)।। गोवंश से प्रेम करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र में गोवंश की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश की सत्ता में आते ही गोवंश प्रेमी मुख्यमंत्री ने इनकी रक्षा के लिए प्रदेश भर में जोर शोर से मुहिम चलाई थी और गौशालाओं का निर्माण करा कर इनको संरक्षित रखने के लिए इनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद  नरही थाना क्षेत्र के तटवर्ती इलाकों से नदी पार करा कर गौ तस्करी खुलेआम की जा रही है। गौ तस्कर नदी पार करा कर पशुओं को सीधे बिहार ले जाकर बंगाल के बूचड़खाने पहुंचा दे रहे हैं। गौ तस्करों के लिए यह रास्ता धंधा के लिये काफी मुफीद और सुरक्षित बना हुआ है।







 इस संदर्भ में क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस के मिलीभगत के बिना पशु तस्कर बेखौफ होकर इस तरह खुलेआम गौ तस्करी नहीं करते।इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को कई बार दी गई किन्तु पुलिस अधिकारी भी इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे है। क्षेत्रीय लोगों ने इस संदर्भ में नवागत पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया है। पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण करते ही मीडिया कर्मियों को बताया था कि अपराध नियंत्रण हमारी हावी है। लेकिन इस थाना क्षेत्र में गो तस्करी का बढ़ता चलन, बलिया पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है।अब देखना है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गोवंश की तस्करी पर अंकुश लग पा रहा है या इसी तरह अनवरत जारी रहता है।