2024 में भाजपा और गुजराती मुक्त होगा देश : सरवन कुमार
मधुसूदन सिंह
बलिया।। बिहार सरकार के ग्राम विकास मंत्री सरवन कुमार ने महाराष्ट्र में एनसीपी की टूट पर बड़ा बयान दिया है। कहा है की बिहार सहित सभी राज्यो में विरोधी राजनैतिक दलों को तोड़ने का बीजेपी प्रयास कर रही है। पार्टियां टूट रही है और भी पार्टियां टूटेंगी। तंज कसते हुए कहा की तोड़ फोड़ करके ही बीजेपी बड़ी पार्टी बनी है।लेकिन इसका खामियाजा भाजपा को 2024 में भुगतना पड़ेगा। कहा की एकजुट विपक्ष सरकार के ED से नही डरता,अगर डरता तो विपक्षी दलों की बैठक नही करते ,यही नही हम बिहार से यूपी नही आते।कहा की आने वाले समय मे बसपा सुप्रीमो मायावती भी उनके गठबंधन के साथ होंगी। दरअसल मंत्री जी बलिया में JDU के सदस्यता अभियान के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बनकर बलिया आये थे।
बिहार सरकार के मंत्री सरवन कुमार ने कहा कि पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है लेकिन बीजेपी एक दूसरे को आपस में लड़ाने में मस्त है। कहा कि बीजेपी देश को चंद लोगों के हाथों में बेच रही है। पूरे देश पर कुछ उद्यमी और गुजरातियों का कब्जा होता जा रहा है। लेकिन एकजुट विपक्ष आगामी 2024 में देश को भाजपा और गुजरातियों से मुक्त कर देगा। कहा कि बीजेपी चाहे जितना भी सरकारी मशीनरियों को लगाकर विरोधी दल के नेताओं को परेशान कर ले, विपक्ष डरने वाला नही है। 2024 में विपक्ष जनता को महंगाई, नौजवानों को बेरोजगारी का दंश देने वाली बीजेपी को सत्ता से बाहर कर के ही दम लेगा।
बाईट- सरवन कुमार (मंत्री बिहार सरकार)


.jpg)





