Breaking News

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (17 जुलाई से 31जुलाई 2023) :छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक





लखनऊ।। सोमवार को 17 जुलाई  को पुलिस उपायुक्त यातायात  के निर्देशन में मदरसा दारुल उलूम वारसीया स्कूल एवं गर्ल्स इंटर कॉलेज विशाल खंड- 4, गोमती नगर, लखनऊ में छात्रों व छात्रोंओ के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  प्रशिक्षक के रूप में मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल से सैय्यद एहतेशाम ने सड़क चिन्ह, ट्रैफिक लाइट, ड्राइविंग लाइसेंस, आई  टी एम एस से संबंधित जानकारी दी और एच सी एल फाउंडेशन के ज़ुबैर आलम ने आंकड़ो के माध्यम से दुर्घटनाओ की जानकारी दी तथा गुड सेमेरिटन और गोल्डन ऑवर के बारे में जागरूक किया।





कार्यक्रम में एक्स वार्डन सिविल डिफेंस से नफीस अहमद एवं सहयोगी एक्स वार्डन  सर्वश्री संतोष पांडे, गौतम शाह, आशीष कुमार, वारिस अली खान, मोहम्मद अलीम,  आरिफ अली खान, सज्जन अली, ऐश्वर्या शर्मा, मनू सिद्दीकी, मोहम्मद शनाब, मोहम्मद कादिर, आर के पांडेय तथा हीरो मोटो कार्प प्रतिनिधिमंडल ने कार्यक्रम में सहयोग किया।


कार्यक्रम में मदरसा दारुल उलूम वारसीया स्कूल एवम गर्ल्स इंटर कॉलेज*प्रबंधक श्री शरीफुल हसन कादरी एवम श्री बदरुल हसन कादरी ,श्री मास्टर कलाम, श्री सैयद नदीम,  प्रधानाचार्य, शिक्षक व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम एक्स वार्डेन सिविल डिफेंस गोमती नगर लखनऊ,मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल, हीरो मोटोकॉर्प, के सहयोग से आयोजित किया गया।