Breaking News

रेल के इंजन का जनाधार और समर्थन देख विपक्षियों की सरकी जमीन : संजय



निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय ने बताई अपनी कार्ययोजना

शशिकांत ओझा

बलिया : नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय ने कहा कि नगर में रेल के इंजन को मिल रहे जनाधार और समर्थन से विपक्षी दलों के पैरों के नीचे जमीन सरक गयी है। चुनाव प्रभावित करने की मंशा से तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जो कामयाब नहीं होंगे। नगर की जनता ने नगर के विकास के लिए रेल के इंजन को दौड़ाने का निश्चय कर लिया है। कहा कि सत्ताधारी दल अपनी हार को सम्मानजनक बनाने के लिये सीएम योगी को बुला रहा है। सीएम योगी के आने के बाद भी भाजपा की हार पक्की है।







पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में नगर पालिका परिषद की इतनी दयनीय स्थिति हो गयी। नगर पालिका नरक पालिका बन कर रह गयी। जिसे लाइन पर लाना टेढ़ी खीर है। कहा कि जब-तक पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त नहीं किया जाता,तब  तक नगर को स्वच्छ सुन्दर और आकर्षक बनाने का हमारा सपना पूरा नहीं होने वाला। कहा पूर्व में नपा चेयरमैन रह चुके लोग पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे कि उनके चुनावों में किये गये वादे क्या वह धरातल पर कहीं है।  उसमें कितने प्रतिशत काम हुआ है। कहा हमारे नेतृत्व में नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास समिति का गठन कर स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक सिटी बनाने के लिए आप सभी सबका हमें योगदान चहिये । नगरपालिका क्षेत्र के लोगों को एकजुट होकर नगर निकाय चुनाव में रेल इंजन को चलाना ही होगा। लोगों का व्यापक समर्थन देख विरोधियों के पांव के नीचे से जमीन खिसक रही है। इसलिए वह तरह तरह का हथकंडा अपनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान विजय सिंह  श्रीकृष्ण मोहन सिंह, बबुआ सिंह, देशबंधु सिंह, विजय प्रताप सिंह आदि रहे।