Breaking News

समस्याओं का हो गुणवत्ता परक निस्तारण: डीएम






कुल 98 मामले आए जिनमें 6 का मौके पर निस्तारण

बलिया। शनिवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सिकंदरपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस को देखा। जिलाधिकारी के सामने भूमि विवाद ,पानी ,सड़क ,स्वास्थ्य और राशन कार्ड से संबंधित समस्याएं आई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए  मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने विभाग से संबंधित सभी मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करें जिससे कि आम जनता को राहत मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्व के मामले में पुलिस और राजस्व की टीम मौका मुआयना करके मामले का निस्तारण करें । निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाएं।





पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने लोगों की सुरक्षा संबंधित शिकायतें सुनी और उसे संबंधित थाने के थानेदार को निर्देशित करते हुए मामले को समय अंतर्गत निस्तारित करने का निर्देश दिया।तहसील दिवस के दिन कुल 98 मामले आए जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।