Breaking News

जल भराव से दिलाएंगे हमेशा के लिये निजात, मुहल्ले को बनाएंगे आदर्श वार्ड : लक्ष्मण गुप्ता







बलिया।। नगर पालिका परिषद बलिया का चुनावी समर अब धीरे धीरे परवान चढने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को मील का पत्थर कह कर प्रचार करने वाले भाजपाइयों का चेहरा अब सीएम के दौरे का बाद वैसे नही चमक रहा है। अब विरोधी सीएम के दौरे को फ्लॉप बता कर अपना अपना प्रचार कर रहे है।




समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता ने गुरुवार को काजीपुरा मुहल्ले में भ्रमण कर अपने लिये आशीर्वाद मांगा। लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 6 सालों में काजीपुरा की जो उपेक्षा हुई है, वह मेरे चेयरमैन बनने के बाद नही होंगी। कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद मेरा पहला काम काजीपुरा वासियों को जल भराव से स्थायी निजात दिलाना होगा। कहा कि इस वार्ड की नालियों को इस तरह बनाया जायेगा कि गंदा पानी निरंतर निकलता रहे। इसके अलावा इस वार्ड की सारी गलियों का जीर्णोद्धार कराना भी मेरी प्राथमिकता में होगा।



कहा कि अपने दो कार्यकालों में मैने इस वार्ड में जो विकास कराया था, उसके बाद यहाँ के विकास की जो रफ़्तार रुक गयीं है, उसको फिर से तेज गति प्रदान करूंगा। कहा कि हमारे विकास करने का पैमाना धर्म जाति को देख कर नही बल्कि सर्व समाज के विकास का होता है। हमारे लिये सबसे पहले दबे कुचले दलितों अल्पसंख्यकों के क्षेत्रो को जो विकास की मुख्य धारा से छूटे हुए है, उनके घर तक विकास को पहुँचाना है।






श्री गुप्ता ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि शहर के सभी वार्डो में शुद्ध पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित रूप से हो। वही किसी भी वार्ड में कूड़ा डंप न हो इस लिये सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करूंगा। शहर के सभी वार्डो में पर्याप्त रौशनी के लिये प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करूंगा।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी श्री गुप्ता के साथ अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक मंजू सिंह, पूर्व विधायक राम इक़बाल सिंह, वरिष्ठ सपा व व्यापारी नेता रामजी गुप्ता,परवेज रोशन साहब,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बरमेश्वर प्रधान आदि ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।इस बार रामजी गुप्ता और लक्ष्मण गुप्ता की जोड़ी के एक हो जाने से व्यापारियों के मतों का बिखराव रुक गया है।