कोटेदार की दबंगई, प्रति यूनिट 1 किग्रा की कटौती से ग्रामीणों ने किया हंगामा
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया।। सरकार के आदेश के बाद भी कुछ राशन कोटेदारों के दबंगई रुकने का नाम नही ले रहा है। मोलनापुर गांव के राशन की दुकान तेंदुआ के कोटेदार के यहाँ सम्बद्ध है। जिसके द्वारा दबंगई दिखाते हुए प्रति युनिट राशन की कटौती की जा रही है। राशन लेने गए कुछ कार्ड धारकों ने रविवार को इसका विरोध किया। कोटेदार विजयी द्वारा नही मानने पर शोर शराबा होने लगा। राशन कटौती की जानकारी होतें ही सम्बद्ध दुकानदार विजयी यादव के यहाँ देखने ग्राम पंचायत मोलनापुर प्रधान लल्लन पटेल पहुँच गए। जनता की समस्या देखते ही राशन कटौती को लेकर आपूर्ति निरीक्षक गुफरान से समस्या बताया तो आपूर्ति निरीक्षक ने तत्काल प्रभाव से राशन कटौती मामला को लेकर राशन वितरण कार्य पर रोक लगा दी।
कोटेदार द्वारा घटतौली के लिये ईपास मशीन गाँव में नही लगायी जा रही है जिससे काफी परिवार राशन लेने से वंचित रह जा रहे है जो कि सरकार की योजना हर घर जाकर ईपास मशीन से फिंगर लगना हैं व राशन प्रति युनीट,5 किलो वितरण करना है, को ठेंगा दिखाना है । कोटेदार विजयी यादव के द्वारा प्रति यूनिट 1 किलो कटौती किया जा रहा है। कोटेदार द्वारा मनमानी पूर्वक राशन वितरण करने के कारण मुस्लिम अन्सारी, शिबुल अन्सारी, जयप्रकाश, घुरा,चौरसिया, इन्दरा्वती, साबीत्री, मोनू, अतिम देव यादव, मोतीलाल , अख्तर, खुरशेद सहित सैकड़ों कार्ड धारक मायूस होकर वापस घर चले गए। देखना यह है कि विभागीय अधिकारी इस प्रकरण को जानने के बाद उक्त दबंग कोटेदार के खिलाफ क्या करवाई कर रहे है।