Breaking News

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं को वितरित किये गये टेबलेट, ख़ुशी से चहके छात्राओं के चेहरे




बलिया।।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत दिनांक 28.03.2023 को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, बलिया में प्रधानाचार्य श्री मलिक मोहम्मद सलीम द्वारा छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉo  रिजवान हाशमी व्याo अंग्रेजी, डॉ जितेंद्र बहादुर सिंह व्याo गणित, श्रीमती  स्वाति तिवारी व्याo आई० टी०, डॉo शत्रुमर्दन यादव व्याo आई० टी०, श्रीमती इशाली प्रियम व्याo इलेक्ट्रॉनिक्स, सुश्री नीलू मल्ल व्याo इलेक्ट्रॉनिक्स, सुश्री अनामिका कुमारी व्याo इलेक्ट्रॉनिक्स, श्री अजय यादव वरिष्ठ सहायक, श्री महिमा शंकर प्रसाद कनिष्ठ सहायक आदि उपस्थित थे।










प्रधानाचार्य श्री सलीम ने टेबलेट की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टेबलेट कंप्यूटर या पीसी एक स्लेटनुमा पतली मोबाइल कंप्यूटिंग युक्ति होती है। इस युक्ति को चलाने के लिए स्पर्श-पटल (टचस्क्रीन या स्टाइलस) सुविधा होती है। इसके द्वारा कम्प्यूटर चलाने में अधिक सुविधा मिलती है। टेबलेट पीसी प्रायः ऐसे स्थानों पर प्रयोग होता है जहां आम लैपटॉप या नोटबुक कंप्यूटर काम में नहीं आती या काम ठीक तरीके से नहीं कर पाती हैं। टेबलेट पीसी एक छोटी सी डायरी के आकार की होती है जिसका प्रयोग डे-प्लानर, इण्टरनेट सर्फिग, प्रोजेक्ट प्लानिंग, वीडियो फिल्में देखने, टीवी देखने, संगीत सुनने या ई-रीडिंग यानी अखबार, पुस्तकें आदि पढ़ने के काम आती है।



कहा कि अधिकांशत: टेबलेट पीसी में 21-36 सेंटीमीटर लंबी एलसीडी स्क्रीन लगी होती है। कई कार्यक्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा और फील्डवर्क में टेबलेट पीसी का खासा चलन दिखाई देता है। फील्ड वर्क जैसे कि मार्केटिंग आदि में वैसे भी इस तरह के टेबलेट पीसी की आवश्यकता होती है जो मजबूत हों और साथ ही गर्मी, नमी सह सकें। इनके साथ ही जिनका टूट-फूट का खतरा कम हो। इस दृष्टि से वर्तमान टेबलेट पीसी काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं।

 टेबलेट मिलने के बाद छात्राओं के चेहरे ख़ुशी से चमकने लगे।आज कुल 102 छात्राओं को टेबलेट दिया गया।कार्यक्रम का संचालन  विवेक कुमार वर्मा व्याo आई०टी० द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के समापन प्रधानाचार्य श्री मलिक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए की।