Breaking News

समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति नगरा के अध्यक्ष बने धनंंजय गुप्ता व महामंत्री बने अमरजीत





नगरा बलिया।। नगरा क्षेत्र के नरही स्थित नरहेजी इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिला समिति के अन्तर्गत क्षेत्रीय इकाई नगरा का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से धनंजय गुप्ता को अध्यक्ष, अमरजीत गुप्ता को महामंत्री, जयशंकर गुप्ता को उपाध्यक्ष, पारसनाथ गुप्ता को कोषाध्यक्ष, फेंकू गुप्ता को संगठन मंत्री तथा अन्य दर्जनों लोगों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया।



इस मौके पर समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष पंचानंद गुप्ता ने कहा कि कान्दू जाति की जनसंख्या बलिया सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में लगभग पाँच प्रतिशत है। कान्दू जाति को जनसंख्या के आधार पर विभिन्न सरकारों द्वारा राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं देकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है। जबकि अन्य जातियां जो जनसंख्या में हमारी अपेक्षा बलिया जिले सहित उत्तर प्रदेश में  बहुत कम हैं। फिर भी उन्हें राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त है।






कहा कि यदि हमारे कान्दू जाति को जनसंख्या एवं मतदाता संख्या के आधार पर उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया तो हम किसी भी राजनीतिक पार्टी का खेल बनाने या बिगाड़ने में सक्षम हैं। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में स्वजातीय बंधुओं से कमर कसकर तैयार रहने के लिए आह्वान किया। इस दौरान संगठन के जिला पदाधिकारियों एवं सभा में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को आपस में अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर संरक्षक व कवि फतेहचंद गुप्ता बेचैन, परमात्मा साहू, ईश्वरचंद गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, द्वारिका गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, भीम गुप्ता, रामाशंकर गुप्ता, शमशेर गुप्ता, उमेशचंद्र गुप्ता गुड्डू, प्रदीप गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, बमबहादुर गुप्ता, राजू गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रामाशंकर गुप्ता एवं सबका आभार प्रकट सुगन जी गुप्ता ने किया।