Breaking News

शैक्षिक संगोष्ठी में प्रधानाचार्य परिषद ने शिक्षकों और साहित्यकारों को किया सम्मानित




शंकरगढ़ बरियौना स्थित कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

गोसाईगंज,सुल्तानपुर।।उत्तरप्रदेश प्रधानाचार्य परिषद सुलतानपुर के तत्वधान में शंकरगढ़ बरियौना में स्थित श्याम प्रकाश सिंह के सफल संयोजन में ठा.सत्यनारायण चंद्र प्रताप सिंह पीजी कॉलेज में शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, संचालन डॉ भानु प्रकाश चतुर्वेदी ने किया।


कालेज में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी व सम्मान समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रांतीय मुख्य संरक्षक देव कृष्ण शर्मा,जनपद मुख्य संरक्षक डॉ.वेद प्रकाश आर्य ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। शैक्षिक संगोष्ठी में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नई शिक्षा नीति 2020 की उपादेयता पर प्रधानाचार्यों द्वारा चर्चा परिचर्चा की गई। परिषद ने जनपद के राजकीय और अशासकीय इंटर कालेज के सेवानिवृत्त 19 प्रधानाचार्यों को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।






 रामरती इंटर कालेज द्वारिकागंज के हिंदी शिक्षक,पाठ्य पुस्तक लेखक एवं साहित्यकार सर्वेशकान्त वर्मा 'सरल' और हनुमत इंटर कालेज धम्मौर के अजय जायसवाल अनहद को श्री शोभनाथ वर्मा साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया। यहां परिषद द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें डॉ.रवींद्र प्रकाश सिंह को जिलाध्यक्ष, डॉ राधाकृष्ण मिश्र कार्यकारी अध्यक्ष एवं डॉ गुलाब सिंह जिला मंत्री  मनोनीत किए गए।  मंच पर प्रांतीय संरक्षक रविशंकर तिवारी, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप दूबे, प्रांतीय महामंत्री डॉ सुखपाल सिंह तोमर , प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ.इन्द्र भूषण सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ.अवधेश सिंह एवं अशोक कुमार सिंह अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ मंचासीन रहे ।

कार्यक्रम के संयोजक श्याम प्रकाश सिंह ने अतिथियों  के प्रति आभार प्रकट किया।  कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतिभागियों ने ठा.सत्यनारायण चन्द्र प्रताप इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय के संस्थापक श्री श्याम प्रकाश सिंह एवं दोनों संस्थाध्यक्षों  तथा अध्यापकों की भूरि भूरि प्रशंसा की । यहां तक कि दोनों विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने अपने सेवा भाव एवं व्यवहार से सारे प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया इस दौरान विजय कुमार सिंह जिला अध्यक्ष,  भानु प्रताप पाण्डेय उपाध्यक्ष ,  भूपेंद्र नाथ वर्मा,    एशा श्री संरक्षण मंत्री, वीरेंद्र बहादुर सिंह विजय प्रकाश शुक्ला,विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप सिंह, रामेश्वर प्रसाद पाठक,सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य  उपस्थित रहे।