Breaking News

हल्दी में जन आरोग्य मेला का हुआ आयोजन, 150 लोगों के खून और शुगर की हुई जांच



हल्दी बलिया।। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के 5 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा 5 वा जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है। भारत सरकार ने इसके लिये 1 से 7 मार्च के बीच जन आरोग्य मेला (हेल्थ कैंप ) लगाकर लोगों के स्वास्थ्य संबंधी निःशुल्क जांच करने का निर्देश दिया हुआ है। बता दे कि भारत सरकार ने लोगों तक सस्ती और जेनरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये आज से 5 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना शुरू कर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की स्थापना करनी शुरू की थी। शुरुआती वर्षो में यह केवल जिला अस्पतालों और महिला अस्पतालों में ही खोले गये। लेकिन अब इसका विस्तार ग्रामीण अंचलो में भी होने लगा है। शीघ्र ही हल्दी में भी जन औषधि केंद्र शुरू हो जायेगा।






इसी के क्रम में प्रकाश मेडिकल स्टोर्स के शुभम प्रकाश गुप्ता, द्वारा एक जन आरोग्य मेला का आयोजन रविवार को वीएन डॉन बॉस्को स्कूल, सोनवानी बेलहरी रोड हल्दी के परिसर में कराया गया।इस जन आरोग्य मेला के मुख्य अतिथि भरत सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य,संस्थापक मीरा देवी बालिका इंटर कॉलेज ) द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस कैंप में 150 लोगों के शुगर और खून की जांच की गयी।इस आयोजन को सफल बनाने में अनिल पाण्डेय, सन्नी ठाकुर, आदर्श, अजहर, शुभम, दीपक, वज़र अंसारी, मनोज सिंह, बिट्टू सिंह आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।