Breaking News

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वेदांता क्लिनिक का परिवहन मंत्री ने किया शुभारम्भ






बलिया।। रविवार  5 फरवरी 2023, को मवेशी अस्पताल रोड बनकटा मुहल्ले में वेदांता क्लिनिक का शुभारंभ प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह  की गरिमामय उपस्थिति में डॉ कृष्ण शंकर सिंह व उनके माता पिता के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन कर हुआ ।










इस नए क्लिनिक में विशेषतः पेट के मरीजों , हृदय रोगियों और मानसिक व्याधि के रोगियों के लिए समुचित जांच एवम उपचार की व्यवस्था है। डॉ कृष्णा ने बताया की यहां इलाज के साथ साथ जॉच की सुविधा भी उपलब्ध होगी ।



उपलब्ध जॉच की व्यवस्थाओं में Upper GI ENDOSCOPY, Holter, EEG, EMG, PFT, TMT, VENTILATOR, DEFIBRILLATOR इत्यादि की व्यवस्था के साथ सम्पूर्ण पैथोलॉजी व्यवस्था है । बलिया में पहली बार Upper GI ENDOSCOPY जॉच की सुविधा यहां होगा, इससे पहले यह सुविधा बलिया में कही नही था और मरीजों को वाराणसी जाना पड़ता था ।

इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह, जय प्रकाश साह जिला अध्यक्ष BJP, ब्रज किशोर सिंह, Dr अनुराग सिंह, Dr. ऋषभ सिंह, Dr. अरविंद स्वर्णकार, Dr. अनिल सोनी, Dr. N D भट्ट, मानवेंद्र विक्रम सिंह जिला पंचायत सदस्य, जयंत सिंह, रजनी कांत सिंह, हरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।