Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



बलिया।   राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री मुरली मनोहर टाउन स्नाकोत्तर महाविद्यालय के सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे दिन  शिविरार्थियों ने टोली बनाकर प्राथमिक विद्यालय जीराबस्ती नंबर 2 की सफाई  की।  इसके पश्चात विद्यालय कैम्प में वापस आकर ब्लैक बेल्ट निक्की यादव के नेतृत्व में स्वंयसेविकाओं एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।  बौद्धिक सत्र में टीडी कॉलेज के प्राध्यापक डा. बृजेश सिंह ने  सेवक -सेविकाओं को पर्यावरण के संबंध में जानकारी दी।







 इस अवसर पर  पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अशोक सिंह ने सेवक सेविकाओं को एनएसएस के महत्व एवं जागरूकता कार्यक्रम के बारें में बताया । इसके पश्चात सेवक- सेविकाएं टोली बनाकर आर्थिक सर्वेक्षण के लिए हनुमानगंज, जीराबस्ती गाँव मे गए और सर्वेक्षण का कार्य किया इस अवसर डा अनिल सिंह, डा शिवनारायण यादव, डा कौशल पांडेय, डा राजीव शुक्ला, अमित सिन्हा उपस्थित रहे।