Breaking News

स्वर्गीय गौरी भईया फुटबॉल प्रतियोगिता :वाराणसी व सैफई में होगा खिताबी मुकाबला,रविवार को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला




बलिया ।। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित 'स्वर्गीय गौरी भईया राज्य आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता' के चौथे दिन शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए । स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई एवम स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी ने खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया । पहले सेमीफाइनल में राज्य सभा सांसद नीरज शेखर एवं दूसरे सेमीफाइनल में भाजपा नेता नागेंद्र पांडे ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । समस्त आगंतुकों का स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया । 










वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने प्रयागराज को 3-0 से मात दिया । सैफई के आर्यन ने 18वे मिनट, शिवांश ने 42वे मिनट व विजय ने 54वे मिनट में सैफई के लिए गोल कर मुकाबले को एकतरफा बना दिया । वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच अत्यंत रोमांचक रहा जहां सडेन डेथ में वाराणसी का पलड़ा भारी रहा । निर्धारित समय में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के लिए 10वे मिनट में फारूख एवम स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी के लिए 44वे मिनट में इंद्रदेव ने गोल किया । निर्धारित समय में एक एक की बराबरी रहने के बाद मैच टाइब्रेकर में जा पहुंचा जहां 4-4 की बराबरी के बाद मैच का फैसला सडेन डेथ में हुआ, जिसमें वाराणसी ने बाजी मारी । 



निर्णायक की भूमिका उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा नामित राशिद, प्रदीप मिश्रा, निताई सरदार, उपेंद्र शुक्ला, मनोज तिवारी, मेहरुद्दीन खान, इफ्तिखार खान, मोहम्मद रजाउल्लाह, जयराम यादव व अमल कुंवर ने निभाई । मैच कमिश्नर के रूप में मोहम्मद आरिफ नजमी उपस्थित रहे ।संचालन जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह एवं जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के नीरज राय ने संयुक्त रूप से किया । 


रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा । सेमीफाइनल के दौरान उपक्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, पवन कुमार राय, सिद्धार्थ सिंह गोलू, नितेश राय, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद इरफान, बैजनाथ सिंह, जनार्दन सिंह, खड़ग तिवारी, जमाल अख्तर, भीम चौधरी आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।