Breaking News

पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला 01 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,कब्जे से चोरी हुई 01 स्कार्पियों गाड़ी, 01 अदद अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद




बलिया।। पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया  राज करन नय्यर के निर्देशन मे संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान सुखपुरा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है ।दिनांक 31.01.2023/01.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा  पारसनाथ सिंह मय फोर्स व उ0नि0 बांक बहादुर सिंह मय फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र एवं तलाश वांछित अपराधी एवं तलाश वांछित अभियुक्त एवं चोरों एवं वाहन चोरों की तलाश करते हुये मिढ्ढा पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस टीम को जरिए खास मुखबिर सूचना प्राप्त हुई  कि दिनांक 31.01.2023 को हनुमानगंज से चोरी हुई स्कार्पियों गाड़ी से कुछ अज्ञात व्यक्ति बसन्तपुर से होते हुए बेरूआबारी को जाने वाले है। इस सूचना पर विश्वास करके तत्काल चौकी प्रभारी बेरूबारी उ0नि0 राम सिंह मय फोर्स व चौकी प्रभारी हनुमानगंज उ0नि0 जयप्रकाश सिंह व मय फोर्स को अवगत कराते हुए दतिबड़ पुलिया के पास सुखपुरा पुलिस टीम द्वारा आने वालें वाहनों  का चेकिंग की जाने लगी चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन शिवपुर के रास्ते से आते हुए दिखाई पड़ी जिसको रुकने का इशारा करते हुये रोका तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर फायर करते हुये भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा अपनी जान बचाते हुये घेराबन्दी करते हुये प्र.नि. सुखपुरा द्वारा आत्मरक्षार्थ अपनी पिस्टल से एक फायर किया गया जिसमें 01 अपराधी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया गोली लगा हुआ अपराधी वहीं पर गिर गया 








    घायल अभियुक्त से जामातलाशी में नाम पता पूछा गया तो अभियुक्त ने अपना नाम संतोष कुमार पुत्र सूर्यदेव निवासी दीघा फतेहपुर थाना बलीगाँव जिला वैशाली बिहार बताया। जिसके पास से घटना स्थल पर 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। इसने भागे हुये अपराधी का नाम 1. मोनू शाह ग्राम खैरा  थाना पूशा जनपद समस्तीपुर बिहार 2. सुमन महतो ग्राम बथुआ थाना पूशा जनपद समस्तीपुर बिहार 3. निजाम बताया ।




घायल व्यक्ति से  स्कार्पियों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि दिनांक 31.02.2023 को हम सभी लोगों ने मिलकर हनुमानगंज के पास से एक स्कार्पियों गाड़ी जिसका नम्बर UP 53 CS 8093 है और इससे पहले हम लोगों ने सिकन्दरपुर से दो स्कार्पियो तथा सुखपुरा थाना क्षेत्र से दो  स्कार्पियो व बैरिया थाना क्षेत्र से एक स्कार्पियो तथा थाना खेजुरी क्षेत्र से एक स्कार्पियो चोरी किया था । घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया भेजा गया एवं पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।


              पंजीकृत अभियोग  

1. मु0अ0सं0 19/2023 धारा 307 भादवि0 थाना सुखपुरा बलिया ।

2. मु0अ0सं0 20/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुखपुरा बलिया ।


                 अनावरित अभियोग 

1. मु.अ.सं. 17/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।


        नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण 

1. संतोष कुमार पुत्र सूर्यदेव निवासी दीघा फतेहपुर थाना बलीगाँव जिला वैशाली बिहार ।


                    फरार अभियुक्त 

1. मोनू शाह ग्राम खैरा  थाना पूशा जनपद समस्तीपुर बिहार ।

2. सुमन महतो ग्राम बथुआ थाना पूशा जनपद समस्तीपुर बिहार ।

3. निजाम पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 


             बरामदगी 

2. 01 अदद नाजायज देशी तमंचा.315 बोर 

3. 01 अदद फायरशुदा खोखा कारतूस एवं 01 अदद  मिस फायर कारतूस 

4. 01 अदद स्कार्पियों गाड़ी रजि0 नं0 UP 53 CS 8093  सम्बन्धित मु.अ.सं. 17/2023 धारा 379 भा0द0वि0


       गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक  पारसनाथ सिंह थाना सुखपुरा, बलिया

2. उ.नि. बांक बहादुर सिंह चौकी प्रभारी बसन्तपुर थाना सुखपुरा, बलिया

3. उ.नि. राम सिंह यादव चौकी प्रभारी बेरुआऱबारी थाना सुखपुरा, बलिया

4. उ.नि. जयप्रकाश चौकी प्रभारी हनुमानगंज थाना सुखपुरा, बलिया

5. का. विनय थाना सुखपुरा, बलिया

6. का.आशोक  थाना सुखपुरा, बलिया

7. का. कैलाश नाथ थाना सुखपुरा, बलिया

8. का. राजन गौड़ थाना सुखपुरा, बलिया

9. का. धीरेन्द्र कुमार थाना सुखपुरा बलिया

10. का. कुन्दन कुमार थाना सुखपुरा बलिया ।