Breaking News

लखनऊ में शीतलहर के चलते 9-12 तक के विद्यालय बंद, फिर बलिया में बंदी क्यों नहीं? क्या बलिया में पड़ रही है गर्मी?




मधुसूदन सिंह

बलिया।। पूरे प्रदेश में शीतलहर अपने चरम पर है। रविवार को उच्चतम 18 और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस बलिया में रिकार्ड किया गया और आगामी हफ्ते में भी ऐसी ही ठंड पड़ने की भविष्यवाणी है। प्रदेश की राजधानी में जिलाधिकारी ने आदेश जारी करके सभी बोर्डो के 9 से 12 तक की भी कक्षाओं में 14 जनवरी तक के लिये अवकाश घोषित कर दिया है। इस अवधि में सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच केवल प्री बोर्ड की परीक्षा और इसके प्रैक्टिकल कराने की इजाजत दी गयी है। लखनऊ के जिलाधिकारी ने इसके अतिरिक्त किसी भी कक्षा के संचालन पर सख़्ती के साथ रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि दौरान केवल ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित की जा सकती है।

लेकिन लगता है कि बलिया के जिला प्रशासन को बलिया में गर्मी पड़ने का एहसास हो रहा है। यही कारण है इस हांड कंपाती ठंड / शीतलहर के बाद भी बच्चों को छुट्टियां घोषित करने में संकोच कर रहा है। अब बच्चों के अभिभावक अन्य जगह हुई छुट्टियों को लेकर उहापोह की स्थिति में है कि सोमवार को बच्चों को भेजे की नहीं? यह तब और प्रासंगिक हो जाता है ज़ब महामाहिम राज्यपाल आनंदी बेन जी भी बलिया में ही प्रवास की हुई है ।