Breaking News

राज्य स्तरीय किसान सम्मान से किसान दिवस पर कृषि मंत्री के हाथों लखनऊ में सम्मानित हुए नगवा निवासी केके पाठक



दुबहड़ बलिया ।। राज्य स्तर पर मसूर उत्पादन में बलिया को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर जनपद के नगवा निवासी कृष्णकांत पाठक को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में शुक्रवार के दिन प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रशस्ति पत्र एवं पचास हजार रुपए की धनराशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया।








विदित हो कि जनपद बलिया के नगवा निवासी कृष्णकांत पाठक कृषि विज्ञान से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त कर गांव, क्षेत्र सहित जनपद के किसानों को खेती को नई तकनीक से बढ़ावा देने का कार्य करते आ रहे हैं। श्री पाठक 1985 में मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया से कृषि विज्ञान की उपाधि प्राप्त करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के साथ ही कृषि से अपना काफी लगाव बनाये रखा। इसके साथ ही श्री पाठक जनपद के वरिष्ठ पत्रकार भी है।

पुरस्कार लेने के बाद शनिवार की सुबह लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से बलिया पहुंचने पर  कृष्णकांत पाठक को उनके सहयोगी एवं शुभचिंतकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही बलिया के कई संगठनों के लोगो ने भी श्री पाठक को फोन से भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ राणा प्रताप सिंह, गोरखपुर मंडल प्रभारी धीरज मिश्र, जिला अध्यक्ष अजित कुमार पाठक और वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह ने भी श्री पाठक को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी है।