Breaking News

शिक्षक कर्मचारियों ने रैली निकाल कर जिला प्रशासन को दी चेतावनी,12 दिसंबर तक का दिया प्रशासन को समय





बलिया के शिक्षकों में दिखा जबरदस्त आक्रोश, सड़क पर उतरे शिक्षक-कर्मचारी

डीएम को ज्ञापन सौंपकर जिला प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

मधुसूदन सिंह 

बलिया।। सतीश चन्द कालेज, बलिया में 25 नवम्बर को अराजकतत्वों द्वारा की गई दहशतगर्दी के विरुद्ध आंदोलित शिक्षक-कर्मचारियों ने शुक्रवार को ध्यानाकर्षण रैली निकालकर न सिर्फ एकजुटता का प्रदर्शन किया, बल्कि जिला प्रशासन को आरोपी छात्रों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने, गिरफ्तार करने और शिक्षकों पर दर्ज मुकदमो को वापस करने का अल्टीमेटम भी दिया। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच द्वारा सतीश चन्द कालेज से कलेक्ट्रेट के लिए निकली रैली में अराजकतत्वों व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी गूंज रही थी। कलेक्ट्रेट पहुंचकर रैली सभा में तब्दील हो गई। धरनास्थल पर पहुंचे मुख्य राजस्व अधिकारी ने मांग पत्र लेते हुए आंदोलित शिक्षक-कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि आपकी मांगों पर सार्थक पहल होगी।








12 दिसंबर तक आरोपी छात्रों पर कार्यवाही करने व शिक्षकों पर दर्ज मुक़दमे  वापस करने का प्रशासन को दिया अल्टीमेटम



सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन सबकुछ जानते हुए अंजान बना है, जिसकी वजह से उन्हें आंदोलन की राह अख्तियार करनी पड़ी है। बादजूद इसके जिला प्रशासन हमारी मांगों पर सार्थक पहल नहीं किया तो हमारा आंदोलन और उग्र होगा। न सिर्फ स्कूल-कालेज और कार्यालय, बल्कि इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर दी जायेगी। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि यदि 12 दिसम्बर की सुबह 10 बजे तक अराजकतत्वों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई, तीनों अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी, जनपद के सभी महाविद्यालयों में उनके प्रवेश को प्रतिबंधित करने के साथ ही सतीश चन्द कालेज के मुख्य कुलानुशासक अवनीश चन्द पाण्डेय पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं हुए तो शिक्षक-कर्मचारी निर्णायक आंदोलन करने को विवश होंगे।









लखनऊ की सड़को पर भी उमड़ पड़ेगा शिक्षक कर्मचारियों का जन सैलाब



लखनऊ विश्वविद्यालय सम्बद्घ महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि इस प्रकरण को मैं दो दिन में उप मुख्यमंत्री को संज्ञानित कराकर कार्यवाही कराऊंगा। सभा को डॉ. अखिलेश राय, डॉ. अविनाश चंद्र पांडेय, कौशल उपाध्याय, अरविन्द राय, मुर्तजा हुसैन, सुशील पांडेय कान्हजी, अरूण सिंह, डॉ निशा राघव, राजेश पांडेय, सुनील सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अमीत उपाध्याय, दशरथ यादव, निलेश मिश्र, राजमंगल यादव, राजेश सिंह, ब्रजेश सिंह, सुशील त्रिपाठी, विनोद मिश्र, गनेश यादव, मुकेश उपाध्याय, रमाशंकर शर्मा, अजय मिश्र, राजेश रावत, आनंद मोहन चौघरी, बसंती मिश्र, अजीत वर्मा, राकेश मिश्र, धनंजय सिंह, अरविन्द गुप्ता, गंगा सागर ठाकुर, दिलीप श्रीवास्तव, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल पांडेय, अजय सिंह, तुषार कांत राय, अजीत पांडेय, विद्यासागर दूबे, शशिकांत ओझा, सुनील सिंह, पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, जितेन्द्र राय, बीएन सिंह, एलबी शर्मा, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, बलवंत सिंह, पवन सिंह, निर्भय नारायण राय, राकेश पांडेयअवधेश भारती इत्यादि ने सम्बोधित किया। रैली में स्वास्थ्य, सिंचाई, नलकूप, कलेक्ट्रेट, ट्रेजरी, पीडब्ल्यूडी इत्यादि विभागों के कर्मचारी व प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय तक के शिक्षक प्रतिभाग किये। अध्यक्षता सत्या सिंह व संचालन वेद प्रकाश पांडेय ने किया।

                     क्यों हुआ प्रदर्शन?

सतीश चन्द कालेज, बलिया में 25 नवम्बर को उपद्रवी छात्रों के द्वारा कॉलेज मे अराजकता फैलाने और  प्राचार्य, शिक्षकों को गाली देने की हुई घटना के बाद जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, महाविद्यालयीय शिक्षक एसोसिएशन (जनकुआक्टा), बलिया द्वारा अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए अनवरत धरना किया जा रहा था। इसके परिप्रेक्ष्य में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संघो, महासंघों तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का संयुक्त मंच ‘कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच’ द्वारा जनकुआवटा बलिया को अपना समर्थन देते हुए निर्णय लिया गया था कि यदि 08.12.2022 तक उनकी मांगे पूर्ण नहीं की जाती हैं तो 09.12.2022 को ‘ध्यानाकर्षण रैली सतीश चन्द कालेज से डीएम कार्यालय तक निकाली जायेगी।