Breaking News

वाराणसी से गुजरने वाली इन गाड़ियों को किया गया निरस्त /मार्ग परिवर्तन



वाराणसी :  उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 03 एवं 04 पर  इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक लिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा । 

               निरस्तीकरण

- बहराईच से 05अक्टूबर से 15 नवम्बर, 2022 तक चलने वाली 14214 बहराईच-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

- बहराईच से 04 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2022 तक चलने वाली 14213 वाराणसी-बहराईच एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

*मार्ग परिवर्तन-*

- छपरा से 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 अक्टूबर, 02, 07 एवं 09 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12670 छपरा-चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी।

- चन्नई सेन्ट्रल से 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29, 31 अक्टूबर, 05, 07 एवं 12 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12669 चेन्नई सेन्ट्रल-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज- माधोसिंह-बनारस- वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। 

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 03, 06, 07, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27, 28, 31 अक्टूबर, 03, 04, 07, 10 एवं 11 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। 

- गोरखपुर से 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 अक्टूबर, 01, 04, 05, 08, 11, एवं 12 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज के रास्ते चलाई जायेगी। 

- अहमदाबाद से 01, 02, 04, 05, 07, 08, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29, 30 अक्टूबर, 01, 02, 03, 04, 05, 06, 08, 09, 10, 11, 12 एवं 13 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद -जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 

- गोरखपुर से 01, 02, 03, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30, 31 अक्टूबर, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10, 11, 12, एवं 13,  नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर -जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। 

- बान्द्रा टर्मिनस से 03, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर एवं 07 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-जौनपुर- औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 

- गोरखपुर से 04, 11, 18, 25 अक्टूबर, 01 एवं 08  नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद- वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। 

- कोलकाता से 06, 13, 20, 27 अक्टूबर, 03 एवं 10 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-जौनपुर- औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 

- गाजीपुर सिटी से 07, 14, 21, 28 अक्टूबर, 04 एवं 11  नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। 

- शालीमार से 04, 11, 18, 25 अक्टूबर, 01 एवं 08 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-जौनपुर -औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 

- गोरखपुर से 03, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर, 07 एवं 14  नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। 

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर, 02 एवं 09 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-जौनपुर- औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 

- गोरखपुर से 07, 14, 21, 28 अक्टूबर, 04 एवं 11 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद- वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। 

- दुर्ग से 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर, 02, 04, 09 एवं 11 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद- जौनपुर -औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 

- नौतनवा से 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28, 30 अक्टूबर, 04, 06, 11 एवं 13 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 18202 नौतनवा -दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद- वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। 

- डा. अम्बेडकर नगर से 06, 13, 20, 27 अक्टूबर, 03 एवं 10 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19305 डा. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर- जफराबाद-जौनपुर -औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 

- कामाख्या से 02, 09, 16, 23, 30 अक्टूबर, 06 एवं 13 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19306 कामाख्या-डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी।





- रक्सौल से 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर, 02, 04, 09 एवं 11 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद -सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

- आनन्द विहार टर्मिनस से 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25, 27 अक्टूबर, 01, 03, 08 एवं 10 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 

- रक्सौल से 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25, 30  अक्टूबर, 01, 06, 08 एवं 13 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

- आनन्द विहार टर्मिनस से 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28, 30 अक्टूबर, 04, 06, 11 एवं 13 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद -जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 

- रक्सौल से 06, 13, 20, 27  अक्टूबर, 03 एवं 10 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। 

- आनन्द विहार टर्मिनस से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर, 02 एवं 09 नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।