Breaking News

मेडिकल शिविर बेहतर सोच का परिणाम, पत्रकार महासंघ की सराहनीय पहल -डीएम




-एसपी बोले पत्रकार महासंघ की पहल स्वागत योग्य-एसपी।


सुल्तानपुर।।कैंप लगाकर लोगो की सेवा करना,भोजन कराना,चेकअप के बाद निः शुल्क दवाएं वितरित कराना एक बेहतरीन सोच का परिणाम है।ये बाते भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले एक दिवसीय निः शुल्क चिकित्सा शिविर  में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डीएम रवीश गुप्ता ने दुर्गा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के बाद कही।इस दौरान सैकड़ों भक्तो व मरीजों ने चिकित्सीय सलाह के बाद दवाइयां प्राप्त की।

     

शिविर का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी डा. अशोक मिश्र व जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी की अगुवाई  और  सैकड़ों पत्रकारों के सक्रिय सहयोग से सम्पन्न हुआ।इस दौरान एसपी सोमेन बर्मा ने पहुंचकर मां दुर्गा जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। श्री वर्मा ने कहा कि यहां की दुर्गा पूजा वाकई अद्वितीय है। यहां कोलकाता से किसी मामले में आस्था कम नहीं है।

 सीएमओ डा.डीके त्रिपाठी ने संचारी रोग के साथ ही अन्य बचाव के टिप्स दिए।सीएमएस एसके गोयल,डीपीआरओ आरके भारती ने भी प्रतिभाग किया।जिले के जाने माने चिकित्सक डा.राजीव श्रीवास्तव ने मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण करने के साथ ही रोग को दूर करने के लिये जरूरी टिप्स देते हुए कहा कि पहले रोजाना टहले, योगा करे साथ कम नमक का सेवन करे जिससे बीपी ,शुगर के साथ ही अन्य रोगों पर नियंत्रण किया जा सके ।





वही बाल रोग विशेषज्ञ व गायत्री परिवार के संयोजक डा. सुधाकर सिंह,डेंटल चिकित्सक डा. कुलदीप पांडेय,डा.राजीव श्रीवास्तव आदि ने भी मरीजों का परिक्षण कर आवश्यक दवाओं को दिलवाया। आयोजन कर्ताओ ने सभी चिकित्सकों और अतिथियों को मां दुर्गा जी प्रतिमा व राम नामी गमछा भेंट किया गया।इस मौके पर सक्रिय टीम के रूप में  चीफ फार्मासिस्ट केके तिवारी, वीके गौतम,अभय यादव,जितेंद्र विश्वकर्मा व मयंक द्विवेदी डा.आए भगत समेत चिकित्सीय टीम मौजूद रहे।

इसके साथ ही प्रमुख रूप से विजय विद्रोही, सत्य प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र द्विवेदी,जीतेंद्र श्रीवास्तव,राकेश तिवारी,पंकज पांडेय,विजय पांडेय,श्री कृष्ण पांडेय,विजय धर पाठक,बृजेश उपाध्याय,पवन मिश्र,संजय तिवारी,सुनील राठौर,इंद्र सेन दुबे,आशुतोष मिश्र,कृष्ण कुमार ,विकास राव, ब्लाक अध्यक्ष कूरेभार सुशील मिश्र के साथ दर्जन भर पत्रकार मौजूद रहे।