Breaking News

भरौली बक्सर गंगा पुल के रास्ते फल फूल रहा है गल्ले का अवैध कारोबार , मंडी समिति व पुलिस बनी रहती है मुकदर्शक

 


यूपी बिहार बॉडर पर फल फूल रहा अवैध कारोबार


बलिया।।योगी जी की सरकार का सख्त निर्देश है कि उत्तर प्रदेश में अवैध  कार्यो पर पूर्ण रूप से  रोक लगायी जाय परन्तु  बलिया स्थित नरही थाना क्षेत्र  अंतर्गत यूपी बिहार सीमा पर बना वीर कुंवर सिंह सेतु के माध्यम से अवैध धंधा खूब फल फूल रहा है। बताते चले कि नरही थाना क्षेत्र अवैध धंधो के लिये हमेशा सुर्खियों में रहा है । इस थाना क्षेत्र का बलिया बक्सर को जोड़ने वाला गंगा का वीर कुंवर सिंह सेतु अवैध कारोबारियों के लिए सबसे सुरक्षित मार्ग बन गया है। इस पुल के रास्ते अनेक अवैध धंधा दोनो तरफ से हो रहा है। यह पुल गल्ला  माफियाओं, गोवंश तस्करों और शराब माफियाओ के लिए वरदान साबित हो रहा है।









 यूपी एवम बिहार बॉडर पर दोनों राज्यों की  पुलिस की ड्यूटी चौबीसों घण्टे रहती है फिर भी ग़ल्ला माफिया आसानी से यूपी से बिहार गल्ला ले जाने में सफल हो रहे है। प्रतिदिन लगभग सैकड़ों वाहनों से गल्ले का यूपी से बिहार के लिये अवैध परिवहन होता है लेकिन कर चोरी रोकने लिए जिम्मेदार विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नीद में सोये हुए है। भरौली पिकेट पर मंडी समिति का भी ऑफिस है लेकिन कोई भी कर्मचारी ऑफिस में दिखयी नही देता है जिसके चलते सरकारी राजस्व की प्रतिदिन लाखो रुपये की चोरी हो रही है। इस सम्बंध में जब मंडी सचिव से पूछा गया कि यूपी से अगर बिहार गल्ला जा रहा है  इस पर टैक्स है कि नही, तो मंडी सचिव ने बताया कि सिर्फ किसानों के लिये छूट है, किसान को भी अपना खतौनी दिखना पड़ेगा। वही दूसरा कोई व्यक्ति यूपी से बिहार राज्य में गल्ला ले जाता है तो उसे मंडी एवम अन्य टैक्स देना पड़ेगा बाजार के मूल्य से डेढ़ प्रतिशत कर देना है।