Breaking News

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत समृद्ध कार्यशाला का आयोजन




बलिया।।कुँवर सिंह पी जी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में नव प्रवेशी छात्राओं को प्राचार्य प्रो. अंजनी कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मो. मुमताज़ के दिशानिर्देशन में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत महिला कल्याण विभाग की ओर से कार्यशाला सम्पन्न हुई। इसमें महिला शक्ति केंद्र में जिला समन्वयक निकिता सिंह एवं वन स्टॉफ सेंटर से श्रीमती सोनी यादव बतौर प्रशिक्षक उपस्थित रहीं। 

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण विषयक अपने वक्तव्य में राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ. राजेंद्र पटेल ने कहा कि-राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका दिन प्रतिदिन बढ़ी है। आज ज़ब हम समाkiके विकसित स्वरुप पर विहंगम दृष्टि डालते हैं तो उपर्युक्त कथन स्वतः सिद्ध हो जाता है। इसी तरह कार्यक्रम में डॉ. शैलेश कुमार पाण्डेय ने महिला जागरूकता एवं वर्तमान सन्दर्भ पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. दिव्या मिश्रा ने कहा कि-आज हम लोग सम्पूर्ण भारत की सशक्त छवि के रुप में परिवर्तन के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और रहेंगे। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं को जागरूक रहते हुए समाज को नये शिखर पर ले जाना है। प्रो. फूलबदन सिंह ने नारी विषयक साहित्यिक स्वरूप पर विस्तार से चर्चा की।





समन्वयक महिला शक्ति केंद्र निकिता सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए पंचम वर्ष में स्नातक स्तरीय छात्राओं के लिए इस योजना हेतु लाभ की जानकारी दी और उन्हें अपने गाँव में जरुरतमंद लड़कियों तक इस योजना को प्रसारित करने की सलाह दी ताकि अधिकतम लोगों तक इसकी पहुँच बन सके।

प्राचार्य प्रो. अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि-बेटियाँ ही कल, आज और कल के भविष्य के रुप में सार्वभौम हैं।कार्यक्रम का सफल संचालन हिन्दी विभाग में अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. मनजीत सिंह ने किया तथा आभार डॉ. अवनीश जगन्नाथ ने प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर डॉ. अशोक सिंह, डॉ. राम कृष्ण उपाध्याय, डॉ. सत्यप्रकाश सिंह, डॉ. फूलबदन सिंह, डॉ. संजय, डॉ. सच्चिदानन्द, डॉ. दिव्या मिश्रा, डॉ. धीरेंद्र सिंह,  डॉ. राजेंद्र प्रसाद पटेल, रामावतार उपाध्याय, डॉ. आनन्द, अनिल गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, उमेश यादव, मनोज, विमल यादव, लाल वीरेंद्र सिंह, राज कुमार सिंह, राम कुमार सिंह, दीपक सिंह, प्रभु नारायण, विकास कुमार, बब्बन, अंकित सिंह, दीनानाथ राय, अशोक चौबे सहित प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे ।