Breaking News

आशाओं संगिनियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन, लंबित देयको की उठाई है मांग



बलिया।। आज आशाओं एवं संगिनियों की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन जो मा. मुख्यमंत्री को संबोधित एवं स्थानीय समस्याओं के लिए जिलाधिकारी बलिया को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के माध्यम से आशाओं द्वारा सौपा गया।ज्ञापन सौपते वक्त डीपीएम डा0 आरबी यादव भी मौजूद थे।




डीपीएम ने यूनियन के प्रतिनिधियों को सायं काल 03 बजे से अपने एनएचएम आफिस में वार्ता हेतु बुलाया और सभी समस्याओं पर वार्ता किया। साथ ही आश्वस्त किया कि कुछ का भुगतान हो रहा है और शेष सभी प्रकार के देयकों का 30 सितंबर तक भुगतान कर दिया जाएगा।

डीपीएम ने यह भी कहा कि जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थानीय समस्या है वहां वे स्वयं जाकर उसका सामाधान कराएंगे। वार्ता में संरक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी के साथ प्रा.संयुक्त मंत्री शशि सिंह, जिलाध्यक्ष संगीता सिंह, सुमित्रा देवी, अंजू सिंह, ऊषा वर्मा मीना यादव,सोनी यादव, शशि बाला गुप्ता,उषा सिंह सहित बघुड़ी, नगरा,पंदह आदि की आशा एवं संगिनी मौजूद थी।