Breaking News

सर्पदंश से प्रधानाध्यापक ‌की मृत्यु, पसरा मातम



 प्राथमिक विद्यालय कैथवली पर थी तैनाती

नरही बलिया।। सर्पदंश से बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत प्रधानाध्यापक अशोक यादव (49 वर्ष) की मौत हो गई। बलिया,मऊ तथा गाजीपुर के सती माई के स्थान पर ले जाया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।  परिवार में जहां मातम पसरा हुआ है वहीं आकस्मिक घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया । शाहपुर बभनौली नई बस्ती निवासी अशोक यादव का मकान एन एच 31 पर है वह कैथवली प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक थे।शनिवार को भोर में अपने छत पर सोने के लिए गए उसी समय गेहूंअन जहरीले सांप ने डस लिया सांप को उनके छोटे भाई अरविंद यादव ने मार दिया इसके बाद अशोक बेसुध हो गये आनन फानन में अशोक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहां से रेफर कर दिया गया फिर मऊ गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया परिजन गाजीपुर के सती माता के स्थान पर ले गए जहां निराशा हाथ लगी अशोक यादव की मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंचा सहसा किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यह सच है । स्वभाव‌ से मिलनसार और कर्त्तव्यनिष्ठ साथी के साथ छोड़ कर चले जाने की खबर पर किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अशोक यादव शहर से सटे अगसंडा स्थित आवास पर रहते थे, लेकिन शुक्रवार को गांव ही रुक गये थे । अशोक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं । परिवार वालों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है, पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल हैं ।




अभी 17 अगस्त को ही मिला था उत्कृष्ट विद्यालय का सम्मान 

नरहीं।अपनी कर्मठता की बदौलत विगत 17 अगस्त को जनपद स्तर पर अशोक‌ यादव को उत्कृष्ठ विद्यालय हेतु सांसद विरेंद्र सिंह 'मस्त' व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत हुए थे ।    अशोक‌ यादव‌ की असामयिक मृत्यु पर सोहांव समेत पूरे जनपद‌ से शिक्षा जगत गमगीन है । खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहांव लोकेश मिश्रा, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय संगठन मंत्री पवन‌ राय, जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम चौबे, जिला मंत्री धीरज राय, प्राशिसं सोहांव अध्यक्ष तुषाराकांत राय, अनिल राय, अखिलेश राय, नीरज राय, अम्बरीष तिवारी, अवनीश राय, विरेन्द्र राय, कमलेश सिंह, ओमप्रकाश राय, लल्लन‌ यादव, अरविंद सिंह, मो जुनैद, उमेश‌ सिंह आदि ने श्रृद्धांजलि अर्पित की ।