Breaking News

क्षय रोगियों में रेड क्रास ने वितरित की पोषण की पोटली




बलिया।। रविवार को सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टी बी क्लिनिक पर  रेड क्रास सोसायटी बलिया द्वारा गोद लिए गए सिकन्दरपुर के 91 क्षय रोगियों को माननीय महामहिम राज्यपाल/ अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी उत्तर प्रदेश के निर्देशन के क्रम में माननीय जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के निर्देशानुसार पोषण पोटली एवं हाइजिन कीट का वितरण सभापति इण्डियन रेड क्रास संजय कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, संरक्षक सदस्य सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा, रविशंकर तिवारी एवं एमओटीसी डॉ मुख्तार यादव  व एसटीएस संजीव कुमार  मिश्र द्वारा किया गया।







जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा क्षय रोगियों को बताया गया कि यह कोई लाईलाज बिमारी नहीं है,आप निश्चित ही इस बिमारी पर विजय प्राप्त करेंगे। आप जितेंगे,और टी बी हारेगा बशर्ते आप नियमित रूप से दवा का सेवन करें, पौष्टिक आहार लें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, खांसते समय हमेशा मुंह पर कपड़े, गमछा या मास्क का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार कि कोई समस्या होने पर तत्काल टी बी क्लिनिक पर सम्पर्क करें। इस अवसर पर मंटु एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।