कराटे एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष बने कुंवर अरुण सिंह, सचिव बने एल बी रावत
बलिया।। कराटे एसोसिएशन बलिया जिला इकाई कार्यकारणी की वार्षिक मीटिंग अग्रवाल धर्मशाला विजय सिनेमा रोड बलिया मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। इस बैठक मे समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने भाग लिया। जिला कार्यकारणी मे कुछ फेर बदल करते हुए चुनाव भी किया गया जिसे सभी सदस्यगणो ने सर्व सम्मति अपना पदाधिकारी का चुनाव किया।
अध्यक्ष के रूप मे कुंवर अरुण सिंह डायरेक्टर सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह गिलू, सचिव एल बी रावत, कोषाध्यक्ष कमल यादव तथा सदस्य के रूप मेँ सुमित पाठक, वारिश अली, निक्की यादव, को चुना गया। चुनाव सम्पन्न होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बैठक मेँ कहा कि कराटे के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर से प्रयास किया जायेगा ताकि वे अपने खेल को सुदृढ़ और आगे बढ़ा सके।