Breaking News

जाने सब्जी मार्केट क्यो बना कलेक्ट्रेट, क्यो आक्रोशित दिखे सब्जी विक्रेता

 



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय एकाएक सब्जी मार्किट में बदल गया । कई दर्जन महिलायें और पुरुष एकाएक कलेक्ट्रेट पहुंच कर हंगामा करने लगे । इन लोगो का आरोप था कि जिला प्रशासन इन लोगो को जबरिया ओवर ब्रिज के नीचे से हटा कर बेरोजगार करने पर उतारू है । इन लोगो की मांग थी कि इन लोगो को शाम के 4 बजे के बाद रात 9 बजे तक सब्जी की दुकान लगाने की इजाजत दी जाय । इन लोगो ने अपनी मांगों वाला पत्रक नगर मजिस्ट्रेट को सौपा ।















वही इस सम्बंध में जब नगर मजिस्ट्रेट से बात की गई तो उनका कहना था कि पहले इन लोगो को ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी बाजार लगाने की इजाजत नगर पालिका द्वारा दी गयी थी । लेकिन इस क्षेत्र में अब जिला एवं सत्र न्यायालय का एनेक्सी कोर्ट बन जाने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से और सड़क निर्माण के लिये इन दुकानदारों को वहां से हटाकर कृषि मंडी में दुकान लगाने की इजाजत दी गयी है । वही एनेक्सी कोर्ट के गेट के दक्षिण भी दुकान लगाने की इजाजत दी गयी है । गेट के सामने और उत्तर साइड में किसी भी सूरत में अब दुकानें नही लगेगी ।

बयान नगर मजिस्ट्रेट --