Breaking News

ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में बलिया के बालक बालिकाओं का रहा जलवा, जीते 3 स्वर्ण 1 रजत 4 कांस्य




बलिया/बिलासपुर ।।  छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन तथा कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में  ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2022 का, बीआर यादव स्पोर्ट्स स्टेडियम बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजन किया गया ।  जिसमें संपूर्ण भारत से 27 राज्यो के 2300 बालक बालिका कराटे खिलाड़ी प्रतिभा किए थे ।  उत्तर प्रदेश से 60 खिलाड़ी 5 मैच रेफरी 4 मैनेजर और कोच 70 सदस्यी टीम ने प्रतिभाग किया ।  यूपी टीम में बलिया के खिलाड़ी भी शामिल थे,जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश टीम के लिए 3 स्वर्ण 1 रजत 4 कांस्य पदक जीते ।


बलिया के विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है - 

 उत्कर्ष पाठक( 7 वर्ष) रजत पदक -35 किग्रा, आदित्य वर्मा (8 वर्ष  )-30 किलो 2 काँस्य पदक ,पलक गुप्ता (11 वर्ष )-50 किग्रा 1 स्वर्ण पदक ,वैभव गुप्ता (12 वर्ष) -40 किलो 1 कंस्य पदक, श्रीया गुप्ता (13 वर्ष )-45 किलो 1 स्वर्ण 1 काँस्य पदक,हनी सोनी (13 वर्ष )-45 किलो भार 1 स्वर्ण पदक जीते है ।

 इन पदक विजेताओं को अग्रवाल धर्मशाला विजय सिनेमा रोड बलिया में सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिज्ञासा सिंह राशि सिंह दिव्य मणि सृष्टि यादव प्रत्यूषा आरुषि गौतम अमन गुप्ता अवनी पाठक अंजली दुबे को भी सम्मानित किया गया।यें खिलाड़ी अपने जनपद का ही नहीं पुरे उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया है, यह गर्व की बात है। 

इन सभी खिलाड़ियों को प्रमोद सर्राफ स्वर्ण कला केंद्र के प्रो0 विशिष्ट अतिथि डॉ अरशद, डॉ असफाक, एवं अनीता गुप्ता जी ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।  मुख्य अतिथि श्री प्रमोद सर्राफ ने अपने सम्बोधन मेँ कहा कि हमारे बलिया के बालक बालिकायें अन्य राज्य मेँ जाकर बलिया का नाम रोशन कर रहे है, यह गौरव की बात है।






राष्ट्रीय मैच रेफरी एल बी रावत,आशीष भारद्वाज दिनेश भारद्वाज, अरविंद यादव,विकास सोनकर चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका निभाई है ।कोच  कमल यादव टीम मैनेजर सुमित पाठक के देखरेख में बलिया टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है । विजेता खिलाड़ियों को जनपद आगमन पर सम्मान करते हुए जोरदार स्वागत किया गया । कार्यक्रम के अवसर पर वारिस अली अर्जुन पांडे अमित वर्मा अनीता गुप्ता उपस्थित थे।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ0 अभिनव  तिवारी,चेयरमैन डॉ0 कुंवर अरुण सिंह, धर्मेंद्र पटेल, अजित पाण्डेय,  राकेश अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है ।