Breaking News

बारिश के लिये किसानों ने अपनाया टोटका,बच्चो ने भगवान से लगायी बारिश की गुहार

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। जनपद के नरही थाना क्षेत्र के पालियाखास बड़कखेत के किसानों के माथे पर बरसात न होने से चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही है । बता दे कि नरही थाना क्षेत्र में खरीफ की अच्छी फसल बोई जाती है । इधर मक्का,बाजरा,मूंग,अरहर की अच्छी पैदावार भी होती है । धान के लिये भी यह क्षेत्र मशहूर है । लेकिन 13 जुलाई तक इस साल बरसात न होने से इस क्षेत्र के किसान बरसात के लिये टोटकों का भी सहारा लेना शुरू कर दिये है । 





हमारे संवाददाता  ने बुधवार को इस क्षेत्र का दौरा किया तो किसानों के बच्चो द्वारा बरसात के लिये भगवान से बिनती करने का बरसो पुराना टोटका दिखा । इस टोटके में छोटे छोटे बच्चे निर्वस्त्र होकर गलियों में घूमते हुए ईश्वर से कहते है कि हे ईश्वर हमारे मां बाप ने हमे घर से निकाल दिया है । हमारे परिजनों ने हमे घर के ओरी तर बैठा दिया है और कह रहे है कि जबतक भगवान पानी नही देंगे ,घर मे मत आना ।

कहा जाता है कि ईश्वर बच्चो को दुखी नही देख सकते है और पानी बरसाने लगते है । अब देखना है कि इन बच्चों की पुकार ईश्वर कब तक सुनते है और बरसात करके किसानों के चेहरों पर खुशियां लौटाते है ।