Breaking News

बलिया के सीएमओ बने जयंत कुमार,थोक में लेवल2/3 के चिकित्सकों का भी तबादला,पूरी सूची देखे

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।।  बागी बलिया लगता है 6 माह के सीएमओ वाला जनपद हो गया है । बता दे कि डॉ पीके मिश्र के तबादले के बाद आये डॉ जितेंद्र पाल की मौत के बाद से यह चल रहा है । डॉ पाल की जगह डॉ राजेन्द्र प्रसाद आये । इनके द्वारा बलिया सीएमओ के लिये खतरे की घण्टी बने 152 कार्मिकों का भुगतान करना इतना चर्चा में हुआ कि 6 माह में ये अपना तबादला कराकर बलिया छोड़ दिये । इनके बाद आये डॉ तन्मय कक्कड़ ने भी इनका भुगतान करते हुए एनएचएम के लिये संविदा एएनएम की नियुक्तियों में सामान्य वर्ग की सीटों पर ओबीसी और एससी के अभ्यर्थिनीयों की नियुक्ति करके बलिया से चलने में ही भलाई समझे । डॉ कक्कड़ के बाद आये डॉ नीरज कुमार पांडेय विवादित 152 कार्मिकों का न केवल भुगतान किया बल्कि उनको विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर तबादला करने के बाद अपना 6 माह का कार्यकाल पूरा करके बलिया से  संयुक्त निदेशक बस्ती के पद पर चले गये । इनकी जगह पर बहराइच के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जयंत कुमार को मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया बनाया गया है । बता दे कि डॉ नीरज पांडेय विगत3 दिनों से धुंआ धार रूप से फाइलों को निपटाने का काम किये है । सूत्रों की माने तो साहब सीएमओ कुशीनगर बनना चाह रहे थे लेकिन शासन ने ऐसी चाल चली की जिन सीएमओ का स्थानांतरण हुआ है अधिकतर को संयुक्त निदेशक बना दिया है ।










वही शासन ने इस बार लेवल2/3 के भी चिकित्सकों का थोक में स्थानांतरण किया है । बलिया से भी 4 चिकित्सको का तबादला हुआ है और पांचवे पिछले साल से स्थानांतरण के बाद भी बलिया में ही जमे हुए है । अब देखना है कि ये लोग भी जाते है या यही जमे रहेंगे । बलिया से जिन चिकित्साधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है उनमें डॉ मुकेश वर्मा,डॉ शहाबुद्दीन,डॉ नवीन चक और डॉ अजीजुल अंसारी का नाम है, वही डॉ केशव प्रसाद का पिछले साल से ही तबादला हुआ है ।