Breaking News

यशवंत सिन्हा ने दाखिल किया राष्ट्रपति पद के लिये नामांकन

 



नईदिल्ली ।। राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर शरद पवार, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, फारुख अब्दुल्ला समेत अन्य नेता मौजूद रहे। हालांकि ममता बनर्जी नहीं आईं। बता दें कि यशवंत सिन्हा हाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। हालांकि राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 





ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर यशवंत सिन्हा का नाम प्रस्तावित किया था। नामांकन के समय ममता बनर्जी की अनुपस्थिति को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ । लेकिन हकीकत यह है को ममता बनर्जी का सोमवार को पूर्व बर्द्धमान में एक जनसभा थी। अगले दिन आसनसोल में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इसीलिए यशवंत सिन्हा के नामांकन के दौरान तृणमूल सुप्रीमो की उपस्थिति को लेकर संशय बना हुआ था।