Breaking News

चौथा गोल शत्रुघ्न अखाड़े का शांतिपूर्ण ढंग से निकला जुलूस,एसपी की अगुवाई में प्रशासन ने संभाला मोर्चा




संतोष शर्मा

सिकंदरपुर, बलिया। महावीरी झंडा जुलूस निकलने से पूर्व चौथा गोल शत्रुघ्न अखाड़ा जुलूस, मंगलवार की रात भारी पुलिस बल की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया। शत्रुघ्न अखाड़ा जुलूस के दौरान सिकंदरपुर के सभी बुद्धिजीवी वर्गों ने जहां बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वही हर समुदाय के युवाओं ने पूरे जोश खरोश के साथ अपने-अपने शौर्य का प्रदर्शन भी किया। अलग-अलग अखाड़ों से निकले जुलूस अपने परम्परागत मार्गो से होते हुए गोला बाजार पहुंच कर मुख्य जुलूस के साथ सिकंदरपुर मुख्य चौराहा होते हुए मिल्की मुहल्ला पहुंच कर समाप्त हो गये। जुलूस में सभी वर्ग के लोगों ने आपसी भाईचारा ,आपसी सौहार्द बनाते हुए अपने शौर्य व कला का प्रदर्शन किया।





 समापन के दौरान प्रशासन के लोगों ने जुलूस सकुशल सम्पन्न कराने के लिये वहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत नायक, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा, थानाध्यक्ष सिकंदरपुर पंकज सिंह, चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर मुरारी मिश्रा के अलावा आधा दर्जन से अधिक थानों की फोर्स, महिला पुलिस, पीएसी के जवान सहित होमगार्ड के जवान मुस्तैद रहे। 

इस मौके पर लालबचन प्रजापति, राकेश चौधरी, राकेश सिंह, अशोक जायसवाल, संजय जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ रविंद्र वर्मा, डॉ उमेश चंद, गणेश प्रसाद सोनी, प्रयाग चौहान, डब्लू गुप्ता आदि मौजूद रहे।