Breaking News

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चौपाल में पहुंचकर विकास कार्यों के क्रियान्वयन के बारे में ली जानकारी



बोले श्री पाठक -कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न होने पाये


प्रयागराज ।।  उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ग्राम पंचायत दलापुर में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग करते हुए वहां पर  सर्वप्रथम दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं दो बच्चों का अन्नप्रासन कराया। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। सभी पात्र लोग उन योजनाओं से लाभ उठायें। 







श्री पाठक ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए सभी पात्र लोगो को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं से लाभान्वित करा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न होने पायें। चौपाल में उपस्थित लोगो के द्वारा योजनाओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिए जाने पर उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए ।