ब्रम्हाकुमारीयों ने पर्यावरण दिवस पर जलूस निकाल कर किया पौधारोपण
पर्यावरण संरक्षण हेतु मनुष्य के अंदर का प्रदूषण दूर करना होगा - ब्रह्माकुमारी रंजना बहन
आजमगढ़।। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम की संचालिका रंजना बहन के संचालन में खैरातपुर सिधारी आश्रम से ठंडी सड़क मड़या तक प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खैरातपुर सिधारी आजमगढ़ की समर्पित सैकड़ों माताओं और बहनों के साथ जन जागरूकता जुलूस निकालकर जाने-माने प्रसिद्ध सामाजिक और सांस्कृतिककर्मी अरविंद चित्रांश की देखरेख में शंकरी घाट पर पौधारोपण किया गया ।
ब्रम्हाकुमारी आजमगढ़ आश्रम की संचालिका बड़ी बहन रंजना जी ने कहा कि हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो गया है,आज चारों तरफ मानव दुखी और अशांत हो गया है, हवा सांस लेने योग्य नहीं रही ,पानी पीने और अनाज खाने योग्य नहीं रहा। इसका कारण यह है कि मनुष्य सबसे पहले अपने अंदर प्रदूषण लाया,हमारे मन के अंदर विकार आ गया, बुराइयां आ गई,मनुष्य में काम क्रोध लोभ अहंकार विकार की छाया पड़ गई,इसका एक ही उपाय है कि हम सब मिलकर पौधारोपण द्वारा प्रकृति पर्यावरण को शुद्ध बनाएं।
पौधारोपण अभियान में ब्रह्माकुमारी बिना बहन,रीमा बहन ,मुक्ता बहन ,रेनू बहन, प्रदीप भाई, भूपेश भाई ,प्रकाश भाई,सौम्या बहन,महेंद्र भाई,दुर्गावती माताजी,आदित्य निषाद, छांगुर,सत्यम,अंशु निषाद,किशन निषाद उपस्थित होकर इस अवसर पर बतूल जैदी के जन्मदिन पर पौधारोपण में शरमीन और तमसा परिवार से रितेश गोयल, डी एन सिंह,शाहिद ,डॉ.मनिंदर सिंह, तेज बहादुर सिंह,राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान से अरविंद चित्रांश,सफाई संघ से सीपी यादव,गुलाब चौरसिया,अभिभावक संघ से गोविंद दुबे,वैभव श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।







.jpg)




 
 
 
 
 
 
 
 
 
