Breaking News

अग्नि पथ भर्ती योजना बनी केंद्र सरकार के लिये ही अग्निपथ, देशभर के युवाओं के साथ बलिया के भी युवाओं ने किया विरोध

 


बलिया ।। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिये जो नई योजना अग्निपथ लायी है, वह सरकार के लिये अग्निपथ ही साबित हो रही है । पूरे देश मे इस योजना के खिलाफ नौजवान सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है और सरकार से इस योजना को तत्काल वापस करने की मांग कर रहे है । बता दे कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार युवाओं को सेना में मात्र 4 साल के लिये नौकरी पर रखने वाली है । मात्र 4 साल में ही सेवानिवृत्त होने के बाद ये नौजवान क्या करेंगे ,इसी को लेकर विरोध है ।






 बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र के कोटवारी मोड़ पर आज सुबह सैकड़ो की संख्या में बेरोजगार युवाओं नें केन्द्र सरकार की नयी सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान युवाओं नें सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और योजना को बंद कर पुरानी नीति को दोबारा बहाल करने की मांग की । प्रदर्शन के दौरान पुलिस व युवाओं के बीच हल्की नोक-झोंक व दौड़ा - दौड़ी भी हुई । जिसके बाद टेलिफोन एक्सचेंज के पास एसडीएम रसड़ा सर्वेश यादव के आश्वासन के बाद युवाओं ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया । एसडीएम को सौपें प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र में युवाओं नें योजना को खत्म कर पुरानी नीति बहाल करनें व कोविड के कारण बर्बाद हुए दो सालों के एवज में भर्ती की आयुसीमा में दो साल की छूट देनें की मांग की ।





 प्रदर्शनकारी बेरोजगार युवा का बयान -