Breaking News

वाराणसी को हरा अयोध्या ने जीती पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति प्रदेश स्तरीय आमंत्रण प्राइजमनी वालीबाल प्रतियोगता



नरही बलिया ।। मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में आयोजित प्रदेश स्तरीय आमंत्रण प्राइजमनी वालीबाल प्रतियोगता के खिताब पर स्पोर्टस हास्टल अयोध्या ने कब्जा जमाया । रविवार देर शाम खेले गए फाइनल मुकाबले में अयोध्या ने वाराणसी को 3-2 से पराजित किया । उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन से रजिस्टर्ड उक्त प्रतियोगिता के तीसरे स्थान का मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा, जहां धनबाद रेल ने छपरा को 3-2 से पराजित किया ।  





           आदर्श इण्टरमीडिएट कालेज नरहीं के खेल‌ मैदान पर आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया कर मैच शुभारंभ कराया फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा जहां देर रात वालीबॉल के खेल प्रेमी जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारे लगाते रहे लेकिन अंतिम छणो में मुकाबला अयोध्या ने अपने पक्ष में कर लिया। वहीं प्रमुख समाजसेवी अजीत राय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ‌। दूधिया रोशनी में खेले गए तृतीय स्थान व फाइनल के मुकाबले के रोमांच का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों मुकाबलों का परिणाम पांचवें सेट में आया । प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेताओं‌ को क्रमश: इक्यावन, एकतीस व इक्कीस हजार पुरस्कार राशि प्रदान की गयी ।

       निर्णायक की भूमिका डा विनोद सिंह, शेषनाथ कुशवाहा, रामजीत, संतोष पटेल, शिवाजी सिंह आदि ने निभाई । मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव व आयोजन सचिव कृष्णानंद उपाध्याय ने समस्त आगंतुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया । इस अवसर पर प्रयागराज वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय, निरंजन राय, अक्षय कुमार राय, डा राधेश्याम राय, मदन उपाध्याय, जितेन्द्र नाथ राय, विनय राय, अनूप राय, अजीत राय 'चन्दन' , रोशन राय, आशीष राय, गौरव राय आदि उपस्थित रहे । मैच में कमेंट्री ज्ञानेंद्र उपाध्याय व पियूष राय ने की ।