Breaking News

मानसिक रोगी का पंखे से लटकता मिला शव, आत्महत्या करने की जतायी जा रही है संभावना

 


नरही बलिया ।। थाना क्षेत्र के कथरियां गांव में शुक्रवार की सुबह एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का अपने कमरे में फांसी पर झूलता हुआ शव मिलने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया ।

बता दे कि नरही थाना क्षेत्र के कथरिया गांव निवासी धनंजय राजभर उम्र 25 वर्ष  पुत्र जयराम का पिछले एक दशक से मानसिक बिमारी का इलाज चल रहा था । संभावना व्यक्त की  जा रही है कि शुक्रवार की सुबह परिवार के लोग जब घर से बाहर गए थे इसी बीच धनंजय अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर पंखे के हुक में रस्सी बांध कर फांसी लगा कर लटक गया। परिवार के लोग घर पहुंचे तो छत के सहारे कमरे में उतर कर देखा तो सन्न रह गए।





इसकी सूचना पुलिस को दी गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। नरहीं थाना प्रभारी मदन पटेल ने बताया कि मृत युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसका इलाज लम्बे समय से रांची से चल रहा था।