Breaking News

उपस्थिति रजिस्टर फटने का प्रकरण गहराया,पुलिस जांच हुई तेज

 


नरहीं बलिया ।।‌ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं पर सोमवार की सुबह  कर्मचारी उपस्थिति पंजिका को अज्ञात  व्यक्ति द्वारा फाड़े जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। बुधवार को पुलिस  अस्पताल पहुंच कर घंटों सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी रही । लेकिन सफलता नहीं मिली है लेकिन पुलिस रजिस्टर फाड़ने को लेकर काफी गंभीर दिख रही है। 

सोमवार को सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह  तहरीर दिया गया कि ओपीडी में रखा उपस्थित पंजिका किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फाड़ दिया गया है सीएचसी कार्यालय खुला तो नियमित कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका फटी मिली व उसके कुछ पेज गायब मिले । ऐसे हालात तब सामने आये हैं जब सीएचसी में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं ।‌ 





आमजन में इस बात की भी चर्चा रही कि उपस्थिति पंजिका को नुकसान आखिर कौन पहुंचा सकता है बुधवार को नरहीं थाने के एसआई अजय कुमार यादव ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला लेकिन सफलता नहीं मिली हालांकि पुलिस अपनी जांच कई बिन्दुओं पर कर रही है।