Breaking News

एम्बुलेंस में नही है तेल,ठेले पर मरीज ले जाने को परिजन मजबूर



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। एक बार फिर बलिया जनपद का रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्चा में आ गया है । इस अस्पताल का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । यह वही सीएचसी है जहां कुछ दिन पहले ही सांप काटने पर लगाई जाने वाली वैक्सीन के रहते हुए भी बच्ची को नही लगाई गई ,जिसके कारण बच्ची की बलिया जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी थी । वही स्थानीय विधायक केतकी सिंह ने इस मामले पर सीएचसी रेवती पहुंच कर जम कर हंगामा काटा था।










 उसी स्वास्थ्य केंद्र पर आज फिर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है ,जहां 108 एम्बुलेंस में तेल न होने के कारण मरीज को परिजनों द्वारा ठेले पर लाद कर इलाज के लिए दूसरी जगह ले जाया जा रहा है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।





इस संबंध ने जब सीएमओ बलिया डॉ नीरज कुमार पांडेय से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि अगर ऐसा हुआ है तो बहुत ही जघन्य अपराध है । इसकी जांच करायी जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जायेगी । दोषी पाये जाने पर निलंबन तक की कार्यवाही की जायेगी ।