Breaking News

बोले सेनानी रामविचार पांडेय - समय रहते चेत जाए प्रशासन नहीं तो मांगनी पड़ेगी माफी



सेनानी रामविचार पांडेय ने पत्रकारों के आंदोलन को दिया समर्थन
 

बलिया ।। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रखर योद्धा श्री रामविचार पांडेय ने पत्रकारों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा है कि सत्य को उजागर करने वाले पत्रकारों को जेल भेजने की कार्रवाई निंदनीय है। पत्रकारों ने अपना काम किया है प्रशासन को उन्हें सम्मानित करना चाहिए जबकि वह उन पर मुकदमों का बोझ डाल रही है।





   श्री पांडेय ने जिला प्रशासन को चेताया कि वह समय रहते चेत जाएं नहीं तो जनपद छोड़ने के साथ ही माफी भी मांगनी पड़ेगी। श्री पांडेय ने याद दिलाया कि, यह बलिया है इमरजेंसी के समय में यहीं से सबसे ज्यादा लोगों ने जेलों को भरने का काम किया था कहीं उस घटना को दोहराना ना पड़े।