Breaking News

मांझी के रास्ते लाल बालू ,तो भरौली के रास्ते मिट्टी का धड़ल्ले से चल रहा है अवैध कारोबार,रोकने वाले कहां है जिम्मेदार ?

 



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। एक तरफ पुलिस के संरक्षण में जयप्रभा सेतु (घाघरा नदी) के रास्ते छपरा से होकर बलिया लाल बालू पहुंचाने का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है । वही नरही थाना की मिलीभगत कहे या उदासीनता भरौली से मिट्टी ट्रैक्टरों में भर भर कर गंगा पुल के रास्ते बिहार धड़ल्ले से जा रही है और इनको रोकने वाला कोई नही है । ऐसा नही है कि इसकी जानकारी आला अधिकारियों को नही है,भरौली पर ही पिकेट है, जिसके बगल से ट्रैक्टर्स जा रही है,पर कोई रोकता नही है ,सम्भव है कि इससे मिलने वाले चढ़ावे में सभी हिस्सेदार हो ।





हम यूं ही नही कह रहे है,हमारे पास वीडियो साक्ष्य है । हमारे संवाददाताओं ने ट्रेक्टर चालक से बात करके  इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि यह मिट्टी यूपी से लादकर बिहार के बक्सर जिले में धड़ल्ले से जा रही है लेकिन पिकेट पर तैनात पुलिस के जवान आंखे बंद करके जाने दे रहे है । यह धंधा बहुत दिनों से चल रहा है लेकिन कोई रोकने वाला नही है क्यो ?

सुनिये चालक क्या कह रहा है --