शाकाहारी बनने के संदेश के साथ जयगुरुदेव के भक्तों ने शिवभक्तों को पिलाया शर्बत
बलिया ।। ज्यादे से ज्यादे शाकाहारी बने,जिससे समाज मे धार्मिक प्रवृत्तियों को बढ़ावा मिले और आसुरी प्रवृत्तियों से लोग दूर हो सके, के लक्ष्य को लेकर महाशिवरात्रि के दिन बाबा तिलेश्वर नाथ के कुकुरहा स्थित शिव मंदिर पर शिव भक्तों को निःशुल्क शर्बत पिलाया गया ।
बता दे कि जयगुरुदेव के शिष्य संत सद्गुरु उमाकान्त महाराज जी के आदेसानुसार महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा तिलेश्वर नाथ जी कुकुरा मंदिर पर शरबत का सेवा सुबह से बाबा जयगुरुदेव के प्रेमियों द्वारा शिव भक्तों को पिलाया जा रहा हैं ।
सेवा कार्य मे लगे बाबा के शिष्य जहां तन्मयता के साथ सभी को शर्बत पिला रहे है, तो वही माइक से शाकाहारी बनने की सलाह भी दे रहे है ।
इस सेवा कार्य मे जीआर इंडस्ट्रीज के गजेंद्र प्रसाद गुप्ता , शिवजी प्रसाद गुप्ता ,सहयोगी राघवेंद्र प्रसाद ,दुलारचंद ,सोना लाल ,राजेश यादव, विजय बहादुर यादव ,राधेश्याम वर्मा, हिमांशु गुप्ता ,श्री भगवान गुप्ता, रोहित ,आदि सत्संग प्रेमी लगे हुए थे ।