Breaking News

होली के पावन पर्व पर चलाया सुरक्षा जागरुकता अभियान

 


लखनऊ ।। रविवार 13 मार्च को थाना गोमती नगर पत्रकार चौराहे पर होली पर्व पर सुरक्षा के लिए सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया । अभियान गोमती नगर जनकल्याण महासमिति एवम एक्स वार्डन सिविल डिफेंस तथा थाना गोमती नगर पुलिस के सहयोग से चलाया गया । अभियान में होली पर सुरक्षा ,सतर्कता,एवम   शांति व्ययस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन के सहयोग के स्लोगन लिखे पम्प्लेट पत्रकार चौराहे ,मार्किट में आम जनता को बांटने के साथ ही आम जनता को होली पर कैमिकल रंगों का उपयोग न करने एवम शराब न पीने नशे में गाड़ी न चलाने होलिका दहन के समय आग से सतर्क रहने के लिए आम जनता को जागरूक किया गया । 





अभियान में गोमती नगर जनकल्याण महासमिति महासचिव  राघवेंद्र शुक्ला एवं सचिव अलोक मिश्रा, सी जी नायर तथा विनय कुमार,घनश्याम पाण्डेय तथा एक्स वार्डन ,ऐश्वर्य शर्मा,नफीस अहमद, आशीष ,वारिस अली खान, मोo अलीम,हितेश,आर के पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, गौतम शाह,राकेश मास्टर तथा चौकी इंचार्ज पत्रकार अतुल श्रीवास्तव होली सुरक्षा जागरूकता अभियान में शामिल हुए। यह अभियान थाना गोमती नगर क्षेत्र में आगे भी जारी रहेगा ।