बुरा न मानो होली है, सबकी बखिया उखेड़ी है
बुरा न मानो होली है, सबकी बखिया उखेड़ी है
बलिया ।।
पीएम मोदी
कौन कहता है खत्म हो गया मोदी मैजिक
विपक्ष लाख करे हमारे हार पर चिक-चिक
ज्यादा दिमाग लगाया तो हो जाओगे सिक
सच पूछो तो हमारे पास है जीत की असल ट्रिक
तो बोलो सारा रारा…….
प्रियंका गांधी वाड्रा
चुनाव से पहले चलायी मनवाता की आंधी
सोचा था मेरे साथ है पूरी आधी आबादी
जमकर की मेहनत, भीड़ भी खूब उमड़ी
लड़की हूं, लड़ सकती हूं नाम है प्रियंका गांधी
तो बोलो सारा रारा…….
योगी आदित्यनाथ
जीत ली यूपी की बाजी, चलेगा फिर बुलडोजर
हमारी रणनीति ने बना दिया पूरे विपक्ष को जोकर
22 में यूपी जीता है 24 में केन्द्र भी रहेंगे लेकर
आपको तो रहना बस ईवीएम का मुद्दा पकड़कर
तो बोलो सारा रारा…….
अखिलेश यादव
ढाई गुना सीटें बढ़ीं, डेढ़ गुना वोट प्रतिशत
कारगर साबित हुई हमारी राजनीतिक कसरत
22 में हुई है तो 24 में भी होगी हमारी बरक्कत
न तोड़ सकोगे हिम्मत जितनी भी लगा जो जुगत
तो बोलो सारा रारा…….
अरविंद केजरीवाल
हमें भी आता है चुनाव जीतने वाला जादू
पंजाब में देखो दंग रह गये चन्नी और सिद्धू
कांग्रेस और भाजपा वाले काटते रह गये कद्दू
अपना तो भगवंत मान बन गया सबका दद्दू
तो बोलो सारा रारा…….
स्वामी प्रसाद मौर्या
न होती बेइमानी तो हम आते दो सौ तीन
इमानदारी होती तो दिखती हमारी जीत की सीन
हमको कहा है नेवला तो तुम भी हो जहरीले सांप
न यकीन हो जनता, तो देख लो बजाकर बीन
तो बोलो सारा रारा…….
अमित शाह
जो कहता हूं वो करके दिखा भी देता हूं
अपने लोगों को भी अचरज में डाल देता हूं
अंडर करेंट भी नहीं पकड़ पाता है मेरी गणित
विपक्षी खेमे में भी भ्रम का जाल फैला देता हूं
तो बोलो सारा रारा…….
केशव मौर्या
बड़ा सपना देखा था कि फिर गया पानी
खुली आंंख से देखता था जीत की कहानी
नहीं सीएम बना तो क्या डिप्टी ही रहने दो
बाबा के शाप ने याद दिला दी नानी
तो बोलो सारा रारा…….’
मायावती
सोशल इंजीनियरिंग की खिलाड़ी हूं
फिर उप्र. चुनाव में झेली करारी हार
एक सीट मिली और इज्जत तार-तार
जनता जनार्दन, 24 में तो बेड़ा करो पार
तो बोलो सारा रारा…….
(साभार Buziness bite ,चित्रांकन हसन जैदी)