Breaking News

ट्रैक्टर की चपेट में आया सब्जी विक्रेता ,हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम



बलिया : रविवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के घोरौली बाजार के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी है । बता दे कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की सेरिया निवासी टुनटुन (47 वर्ष) रविवार की दोपहर में घोरौली बाजार सब्जी लेकर जा रहा था। बाजार पहुंचने से पहले ही सामने से ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। 




घटना में टुनटुन गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।