Breaking News

भाजपा गठबंधन की प्रचंड जीत,केशव मौर्या को मिली हार,कुंडा में नही लगेगी कुंडी,बलिया में सपा को 4 भाजपा को 2 बसपा को 1 सीट



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की गुरुवार को हुई मतगणना के साथ ही चुनावी प्रक्रिया का समापन हो गया । इस चुनाव में सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी ने इतिहास रचते हुए 1985 के बाद लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का कारनामा किया है । इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन  जहां 267 सीट (भाजपा 253,अपना दल (एस) 11,निषाद पार्टी 7) जीत कर दुबारा सरकार बनाने जा रहा है, तो वही सिराथू से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की हार का दंश भी झेलने को मजबूर हुआ है । बीजेपी के कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहने वाले श्री मौर्या की हार निश्चित रूप से भाजपा को बेचैन करने वाली है । 




श्री मौर्य को समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डॉ पल्लवी पटेल ने 7477 मतों से पराजित किया है । श्री मौर्या को 98361 (43.23%) और डॉ पटेल को 105838 (46.52%) मत मिला है । सपा गठबंधन को 126(सपा को 112,राष्ट्रीय लोक दल को 8,सुभासपा को 7) सीट पर जीत मिली है । राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक)को 2,कांग्रेस को 2 और बसपा को 1 सीट मिली है ।






मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर सदर से बड़े ही जोरशोर से टक्कर देने की घोषणा करने वाले चंद्रशेखर रावण की घोषणा टॉय टॉय फिस्स हो गयी है । दलितों के सहारे राजनीति में शिखर छूने की चंद्रशेखर रावण की तमन्ना को गोरखपुर के वासियो ने चकनाचूर कर दिया है । चंद्रशेखर को मात्र 6505 (3.18%) मत ही मिलने से जमानत जब्त हो गयी है । योगी जी ने साबित कर दिया है कि क्यो गोरखपुर और योगी आदित्यनाथ को एक दूसरे का पूरक कहा जाता है । श्री योगी को 133641 (65.42%) लोगो के विशाल समर्थन के आगे समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुभावती उपेन्द्र दत्त शुक्ल कही टिकी ही नही । श्रीमती शुक्ल को 51975(25.44%) मतदाताओं का ही समर्थन मिल पाया और ये श्री योगी से 81666 मतों के विशाल अंतर से हार गयी ।



वही कुंडा में कुंडी लगाने की बात कहने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने करारा जबाब देते हुए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गुलशन यादव को 30315 मतों के बड़े अंतर से हरा दिया है और संदेश दिया है कि कुंडा में कुंडी लगाने की सोचने की जुर्रत करने वाले का भी हश्र बुरा होता है । राजा भैया ने यहां पड़े कुल 196940 मतों में से अकेले ही 99612 मत (50.58%) प्राप्त करके राजनेताओ को संदेश दिया है कि कुंडा में राजा भैया का लोगो के दिलो पर राज कायम है । सपा उम्मीदवार गुलशन यादव को 69297 (35.19%) और भाजपा प्रत्याशी सिन्धुजा मिश्र सेनानी को 16455(8.36%) मत से ही संतोष करना पड़ा है ।




भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह बलिया नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे । इनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपने स्थानीय कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री नारद राय को प्रत्याशी बनाया था । यहां के चुनाव में एक दूसरे के व्यक्तिगत जीवन पर भी खूब टिप्पणी की गई । दयाशंकर सिंह को बाहरी कह कर मतदाताओं को अपनी तरफ करने का समाजवादी पार्टी ने खूब प्रयास किया । लेकिन जब गुरुवार को मतों की गिनती हुई तो भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल द्वारा प्राप्त किये गये मतों से भी अधिक मत प्राप्त कर नारद राय को 25085 मतों से हराने का काम किया । 






दयाशंकर सिंह को 103873(51.25%), नारद राय को 77637(38.25%),शिवदास वर्मा को 9615(4.98%),अजय राय मुन्ना को 486(0.25%),जितेंद्र तिवारी को 3668,सागर सिंह को 332,मु शमीम खान को 659 मत मिले है ।






बांसडीह विधानसभा का चुनाव भी काफी रोचक रहा है । यहां से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता,नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी मैदान में थे । इनका मुकाबला पिछली बार की तरह इस बार भी केतकी सिंह से ही था । पिछली बार निर्दल चुनाव लड़ने के बावजूद केतकी सिंह से श्री चौधरी लगभग 1600 मतों से चुनाव जीतकर किसी तरह विधानसभा पहुंचे थे ।



 इस बार केतकी सिंह भाजपा व निषाद पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी और पिछले चुनाव में कम अंतर से मिली हार का बदला इस बार श्री चौधरी को 18021 मतों के भारी अंतर से हराकर बदला लेने में सफल हुई है । केतकी सिंह को 95118(47.59%),रामगोविंद चौधरी को 77097(38.57%),अजय शंकर कनक को 5458(2.73%),मानती राजभर बीएसपी को 10406(5.21%) और कांग्रेस के पुनीत पाठक को 3949(1.98%) मत मिला है ।



बेल्थरारोड (सुरक्षित) सीट पर भाजपा गठबंधन और समाजवादी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर हुई है । सपा गठबंधन के हंसु राम ने 72816(39.38%) मत प्राप्त कर भाजपा गठबंधन के छट्ठू राम जिनको 68131 (36.85%) मत मिला है,को 4685 मतों से हराने का काम किया है । बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण प्रकाश को 37175(19.56%) मत मिले है ।कांग्रेस की गीता गोयल को मात्र 1425 मतों से ही संतोष करना पड़ा है ।



फेफना विधानसभा से जीत का हैट्रिक लगाने की आस मंत्री उपेन्द्र तिवारी की पूरी नही हो पायी है । श्री तिवारी को सपा गठबंधन के प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव ने 9354 मतों के अंतर से पराजित किया है । उपेन्द्र तिवारी को 73162(38.57%),संग्राम सिंह यादव को 92516(48.78%) ,केडी मानव को 14154(7.46%), कांग्रेस के जैनेंद्र मिंटू को 2229 (1.18%) मत मिला है ।



बैरिया विधानसभा का चुनाव इस बार काफी चर्चा में रहा है । निवर्तमान विधायक सुरेंद्र सिंह भाजपा द्वारा अपना टिकट काटने से नाराज होकर मुकेश साहनी की वीआईपी से चुनाव लड़ गये । बीजेपी ने बैरिया से आनंद स्वरूप शुक्ल मंत्री (निवर्तमान विधायक सदर ) को प्रत्याशी बनाया था । इनके मुकाबले सपा गठबंधन से पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल मैदान में थे । बसपा से पूर्व विधायक सुभाष यादव मैदान में थे । मतगणना के बाद जयप्रकाश अंचल ने आनंद स्वरूप शुक्ल को 12951 मतों के अंतर से हरा दिया । जयप्रकाश अंचल को 71241(40.33%), आनंद स्वरूप शुक्ल को 58290(33%),सुरेंद्र नाथ सिंह को 28615(16.20%) ,सुभाष यादव को 12695(7.19%) और कांग्रेस की कुमारी सोनिया को 1203 (0.68%) मत प्राप्त हुआ है । भारतीय जनता पार्टी की हार में सुरेंद्र नाथ सिंह की बड़ी भूमिका है ।



जनपद की रसड़ा विधानसभा सीट ऐसी है जिसपर कौन जीतेगा, अगर एक बच्चे से भी पूंछा जाय तो वह कहेगा कि उमाशंकर सिंह और जीत भी उमाशंकर सिंह की ही हुई है । यही नही पूरे पूरे प्रदेश में बसपा को मात्र रसड़ा में ही उमाशंकर सिंह के रूप में मिली है ।

इस बाद उमाशंकर सिंह का चुनाव भी पिछले चुनावों की तरफ एक तरफा नही रहा है । इस बार सपा गठबंधन के महेंद्र चौहान ने उमाशंकर सिंह को कड़ी टक्कर देते हुए यह संदेश देने का काम किया कि अगर प्रत्याशी और मेहनत कर दे तो उमाशंकर सिंह के अजेय दुर्ग को जीता जा सकता है । उमाशंकर सिंह को 55645 (44.77%),महेंद्र चौहान को 50451(40.59%) और भाजपा के बबन राजभर को 14236(11.45%) मत मिला है । उमाशंकर सिंह ने महेंद्र चौहान को 4194 मतों से पराजित किया है ।



सिकन्दरपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने अपनी पिछली हार का बदला भाजपा प्रत्याशी व विधायक संजय यादव को 11855 मतों से हरा कर लिया है । श्री रिजवी को 75446(42.75%),संजय यादव को 63591(36.03%) ,बीएसपी के संजीव वर्मा को 29604(16.78%),ब्रजेश सिंह गाट कांग्रेस को 1857(1.05%) वोट मिला है ।