Breaking News

बलिया में 53.93 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट,प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में हुए बन्द



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। जनपद में छठे चरण के विधानसभा चुनाव में 53.93 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 7 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बंद कर दिया है । बता दे कि बलिया में कुल 2492067 मतदाताओं में से 1352464 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । सर्वाधिक 57.34 प्रतिशत मतदान सिकन्दरपुर में , तो सबसे कम मतदान बैरिया विधानसभा में मात्र 48.10 प्रतिशत हुआ है ।





गुरुवार को जनपद में 7 विधानसभा सीटों के लिये हुए मतदान में बेल्थरारोड के कुल 357064 मतदाताओं में से 198736 मतदाताओं ने (55.65 प्रतिशत) अपने मताधिकार का प्रयोग किया । बैरिया विधानसभा के 364439 मतदाताओं में से 175439 (48.10 प्रतिशत ) मतदाताओं ने वोट डाले ।









सिकन्दरपुर के 306473 मतदाताओं में से 175753 (57.34 प्रतिशत ) मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया । फेफना विधानसभा के 328592 मतदाताओं में से 187520 (57.06 प्रतिशत ) मतदाताओं ने वोट डाले है ।

बलिया सदर विधानसभा के कुल 373185 मतदाताओं में से 200353 (53.68 प्रतिशत ) मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया ।सर्वाधिक मतदाताओं वाले बांसडीह विधानसभा में  405937मतदाताओं में से 215026 (52.97 प्रतिशत ) मतदाताओं ने मतदान किया । वही रसड़ा विधानसभा के 356377 मतदाताओं में से 199639 (56.01 प्रतिशत ) मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया ।




अपडेट

विधानसभा चुनाव: टोटल मतदान प्रतिशत- 53.93


बलिया नगर- 53.8%

बांसडीह-53.08 %

रसड़ा- 53.1%

बेल्थरारोड-55.44%

बैरिया- 47.5%

फेफना- 55.8%

सिकन्दरपुर- 57.38%